Chandrayaan-3 Deboosting Highlights: मिशन मून पर एक और कामयाबी.. लैंडर विक्रम की डीबूस्टिंग का पहला चरण सफल..20 अगस्त को अगला चरण...लैंडर विक्रम ने चांद की सबसे ताजा तस्वीरें भेजी... स्पेस एजेंसी ISRO की तरफ से जारी की गई तस्वीरें..रोवर पृथ्वी के 14 दिन के हिसाब से रिसर्च पूरी करेगा। इससे पहले आज ISRO के Mission moon के लिए अच्छी खबर आई है, चंद्रयान की डिबूस्टिंग प्रक्रिया कार पहला चरण पूरा हो गया है।