Chandrayaan-3 Landing News: 23 अगस्त शाम 6 बजकर चार मिनट पर चंद्रयान-3 चांद की सतह पर उतरने वाला है. चंद्रयान 3 मिशन पर ना सिर्फ देश बल्कि दुनिया की भी नजर टिकी है. 14 जुलाई को चंद्रयान 3 की लांचिंग के करीब 25 दिन बाद रूस ने अपने लूना-25 को लांच किया था लेकिन लैंडिंग से पहले वो क्रैश हो गया. उस हादसे के बाद 2019 चंद्रयान 2 मिशन की याद आ गई जब चांद की सतह पर सॉफ्ट की जगह हार्ड लैंडिंग हुई थी. इन सबके बीच हर एक शख्स को उम्मीद है कि इस दफा चांद पर इसरो बिना किसी बाधा के सॉप्ट लैंडिंग कराने में कामयाब होगा.