चंडीगढ़ में एक कोठी में ग्रेनेड से हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने केंद्रीय जांच एजेंसियों की मदद से मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक मास्टरमाइंड का नाम रोहन मसीह है. और वो अमृतसर देहात का रहने वाला है. पुलिस ने उससे 9 MM ग्लॉक पिस्टल भी बरामद की है. शुरुआती खुलासे में पता चला है कि रोहन मसीह ने 11 सितंबर को चंडीगढ़ में हुए ग्रेनेड ब्लास्ट में अहम भूमिका निभाई थी. और उसने पूछताछ में इसे कबूल भी किया है. शुरुआती जांच में ये खुलासा हुआ है कि इस हमले को ISI आईएसआई के निर्देश पर अंजाम दिया गया था.