एक शिक्षिका है चम्पा शर्मा. चम्पा शर्मा को शिक्षक दिवस पर Uttar Pradesh राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए सम्मानित किया गया है...चम्पा शर्मा, यूपी के Fatehpur जिले के Composite आदर्श विद्यालय में Science की अध्यापिका हैं. इस स्कूल में चम्पा शर्मा अपने छात्रों को कहानी-कविताओं और नए-नए वैज्ञानिक तरीकों से शिक्षा देती हैं. स्कूल के class Room high tech हैं, बच्चे tablet पर पढ़ते है, जिससे बच्चों को भी पढ़ने और समझने में आसानी होती है.