दिल्ली से पकड़े गए ISIS आतंकी ने बड़ा ख़ुलासा किया है. उनका कहना है गुजरात को दहलाने की उनकी साज़िश थी. गुजरात के कई इलाकों की आतंकी ने की रेकी थी. बता दें गांधीनगर में आरएसएस और विहिप के कार्यलय टारगेट थे. इस्लामिक स्टेट ISIS मॉड्यूल से जुड़े आतंकी शाहनवाज आलम ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. यह भी सामने आया कि शाहनवाज महाराष्ट्र के नागपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है. उसने माइनिंग में इंजीनियरिंग की है. उसके मोबाइल से कई तस्वीरें बरामद हुईं, जिसके बाद खुलासा हुआ कि वो घर में ही IED बना रहा था. शाहनवाज ने यह भी बताया कि आतंकियों के निशाने पर गुजरात के गांधी नगर, अहमदाबाद, बड़ोदरा और सूरत शहर था. आतंकी शाहनवाज से दिल्ली पुलिस और सेंट्रल एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. ये NIA का मोस्ट वांटेड है और 5 लाख का इनामी था. शाहनवाज को दिल्ली से एनआईए ने गिरफ्तार किया था. पुणे ISIS मॉड्यूल के कई आतंकी अभी फरार हैं. उनकी तलाश में एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं.