आज 26 विपक्षी पार्टियों ने मिलकर अपने गठबंधन का नया नाम INDIA रखा है.. 2004 में कांग्रेस और दूसरे दलों ने मिलकर जो गठबंधन बनाया था, उसका नाम UPA था..पुरानी कहावत है कि नाम में क्या रखा है...लेकिन राजनीति में नाम की लड़ाई बेहद अहम होती है...कहा जा रहा है कि विपक्षी दलों ने भी अपने गठबंधन का नाम बदला है तो इसके कुछ कारण होंगे.