उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इमरजेंसी नंबर डायल 112 में संविदा पर महिला कर्मचारियों ने सैलरी में बढ़ोतरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान पुलिस से प्रदर्शनकारी को हटाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. दरअसल आउटसोर्सिंग के जरिए डायल 112 में काम कर इन महिलाओं की मांग है कि उनकी सैलरी को 12000 से बढ़ाकर 18000 रुपये किया जाए. महिला कर्मचारियों ने नियुक्ति पत्र देने की भी मांग की है. महिला कर्मचारियों का आरोप है कि जिस नई कंपनी को ठेका दिया गया है, वो उनकी जगह नई भर्तियां कर रही है.