1977 से बना एक ब्रिज, वो ब्रिज जो एक तरह से बाल्टीमोर शहर की शान और पहचान हुआ करता था. अमेरिका के मैरीलैंड में बना फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज एक बड़े हादसे का शिकार बनकर सोमवार देर रात पूरी तरह ढह गया. देखिए कैसे सिंगापुर का एक कार्गो शिप धीरे धीरे नदी के ऊपर से गुज़र रहा है. उसे गुजरना पुल के नीचे से है. लेकिन आखिर में शिप के पॉवर फेल होने की वजह से वो पुल के पिलर से टकराता है और चंद सेकेंड में पूरा पुल ढह जाता है. इस हादसे के बाद नदी में गिरे कम से कम 6 लोग लापता हैं. हादसे के बाद शिप में भी आग लग गई लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हादसे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और रेस्क्यू के लिए हर संभव मदद देने का वादा किया.