Baat Pate Ki: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम क़रीब 5 घंटे के बाद CM अरविंद केजरीवाल के स्टाफ को नोटिस थमाकर वापस लौट गई. क्राइम ब्रांच की ये टीम विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के बाद नोटिस देने पहुंची थी.और क़रीब 5 घंटे तक क्राइम ब्रांच की ये टीम CM अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर इंतजार करती रही. क्राइम ब्रांच वाले ख़ुद अरविंद केजरीवाल से मिलकर उनको नोटिस सौंपना चाहते थे. लेकिन उनकी मुलाक़ात केजरीवाल से नहीं हो पाई. हालांकि ये जानकारी नहीं मिल पाई कि उस वक्त केजरीवाल घर पर थे या नहीं. केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों की ख़रीद फरोख्त की कोशिश की गई. और उन्हें 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था. बीजेपी ने इसके ख़िलाफ़ शिकायत की थी..जिस पर क्राइम ब्रांच की ये टीम नोटिस देने पहुंची थी.