Assembly Election Results 2023: राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना इन चार राज्यों की सियासत के लिए बेहद अहम वक्त करीब आता जा रहा है. अब से सिर्फ 16 घंटे बाद ये साफ हो जाएगा कि कहां पर किसकी सरकार बनेगी और कहां पर किसे ताज मिलेगा. तीन राज्यों में तो कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं तेलंगाना में कांग्रेस और केसीआर के बीच टक्कर है. ओवैसी की पार्टी केसीआर को समर्थन दे रही है. सबसे पहले इन राज्यों के समीकरण को समझिए. छत्तीसगढ़ में अगर कांग्रेस फिर से आती है. तो क्या भूपेश बघेल ही सीएम होंगे या फिर टीएस सिंह देव भी कुछ भूमिका अदा करेंगे. तमाम सवाल हैं, जिनका जवाब मिलना बाकी है. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बड़े नेताओं को मैदान में उतारा है और राजस्थान क्या यहां पर रिवाज बदलेगा. कम से कम गहलोत का तो यही दावा है.