Delhi Murder Case: Zee News ने Jhabroo को ढूंढा, इसी के कारण हुई थी Sahil और Sakshi में लड़ाई
Delhi Murder Case: साक्षी हत्याकांड मामले में पूछताछ के दौरान आरोपी साहिल ने लव ट्राइंगल का खुलासा किया। जिसमें साहिल ने साक्षी के झबरू नाम के लड़के के साथ संपर्क के बारे में बताया और कहा कि उससे दोस्ती के कारण साक्षी से लड़ाई हुई थी। उसी झबरू को ज़ी न्यूज़ ने पकड़ लिया है।