Amarmani Tripathi Update Breaking: उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन विभाग ने पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी की रिहाई को हरी झंडी दे दी है. कवयित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद दंपति आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। यह भयावह घटना 9 मई, 2003 को घटी, जब 24 वर्षीय उभरती कवयित्री और कथित तौर पर अमरमणि की प्रेमिका मधुमिता शुक्ला को लखनऊ के पेपर मिल कॉलोनी में उनके दो कमरे के अपार्टमेंट में दो हमलावरों ने करीब से गोली मार दी थी। . उस समय वह सात महीने की गर्भवती थी।