Taal Thok Ke: कोलकाता में जब डॉक्टर बिटिया के लिए देश इंसाफ की मांग में सुलग रहा है. तब असम के नगांव से ऐसी खबर आई. जहां कुदरत के इंसाफ ने गैंगरेप के आरोपी का हिसाब कर दिया. पुलिस आऱोपी को क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए मौका ए वारदात पर ले गई. जहां आरोपी ने हिरासत से भागने की कोशिश की. आरोपी ने तालाब में छलांग लगाई. लेकिन हाथों में हथकड़ी होने की वजह से वो वह डूब गया. पुलिस ने आरोपी का रेस्क्यू किया लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी. अब इस घटना की तुलना कोलकाता कांड से की जा रही है. जहां इंसाफ दिलाने वाले प्रशासन की भूमिका ही संदिग्ध है. लोग हिमंता मॉडल को ममता मॉडल से बेहतर बता रहे हैं. आरोपी की डूबकर मौत होने के बाद सीएम हिमंता ने 5 दिन पुराना पोस्ट रिपोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा था. जो जघन्य अपराध कोलकाता में हुआ. अगर ऐसा असम में होता है. तो हमारी सरकार तुरंत न्याय कर देती.