Independence Day Look: 15 अगस्त के खास मौके पर खास लुक रखना जरूरी है. अगर आप इस मौके पर जरा हटकर स्टाइलिंग करेंगे तो सबसे अलग और जुदा नजर आएंगे.
Trending Photos
Styling Tips For 15 August: इस साल 15 अगस्त कई मायनों में खास है. 75वें स्वतंत्रता दिवस की वजह से पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. हमारी आजादी को इस बार 75 साल पूरे हो जाएंगे, इस वजह से पूरे देश में हर्षो-उल्लास का माहौल है. कई लोग अपनी DP पर तिरंगा लगाकर देशभक्ति का इजहार कर रहें हैं, तो कुछ लोग किसी और तरीके से. ऐसे में इस 15 अगस्त को देश के प्रति अपने प्रेम का का इजहार करने के लिए आपको भी नए तरीके अपनाना चाहिए. स्वतंत्रता दिवस के दिन ऐसे कपड़े पहनें जिससे आपके लुक से ही देशभक्ति झलकने लगे. तिरंगे के मैचिंग में तैयार होकर आप खास नजर आएंगे. यहां हम आपको स्टाइलिंग के तरीके बताएंगे जिससे आप इस मौके पर हटकर नजर आएंगे.
साड़ी वाला लुक
15 अगस्त पर लड़कियों के लिए साड़ी पहनना सबसे अच्छा ऑप्शन है. ऑरेंज बॉर्डर वाली सफेद साड़ी को हरे ब्लाउज के साथ पहनें. इसमें तिरंगे के तीनों रंगों का मेल नजर आएगा. इसके साथ आप हाथों में ऑरेंज, ग्रीन और सफेद चूड़ियां पहनें. डार्क हरे कलर की बिंदी आपके लुक को परफेक्ट बनाएगी.
खास लगेगा सलवार सूट
सूट हर मौके पर खूबसूरत लगता है और अगर आजादी के उत्सव पर भारतीय परंपरा को दिखाना हो तो सूट बेहतरीन ऑप्शन है. आप सफेद कुर्ती और सलवार के साथ हरे और नारंगी रंग की चुनरी ओढ़ें, हाथ में नीली चूड़िया और माथे पर नीली बिंदी आपके लुक में चार चांद लगा देगी, ये कंप्लीट तिरंगा लुक होगा. हाथ की चूड़ियां और माथे की बिंदी अशोक चक्र से मैच खाएगी.
हर कोई रख सकता है जीन्स वाला लुक
इस दिन जीन्स वाला अंदाज विदेशी कपड़ों में देशी लुक का तड़का लगेगा. ब्लू जीन्स के साथ सफेद टॉप या टीशर्ट पहन सकते हैं.इसके ऊपर हरा और ऑरेंज कलर का स्टॉल डालें. ये लुक लड़के और लड़कियों दोनों के लिए बेहतर है.
लड़के पहने कुर्ता
लड़के जाकिट और स्टॉल के साथ कुर्ता पहन सकते हैं. इस दिन आप सफेद कुर्ते पर जाकिट पहनकर शानदार लगेंगे. सफेद कुर्ते पर हरे या ऑरेंज रंग की जाकिट पहन सकते हैं. प्लेन व्हाइट कुर्ते पर हरा, ऑरेंज या फिर नीला स्टॉल डाल कर भी हैंडसम नजर आएंगे. इन कपड़ों के साथ गॉगल लगा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर