Uric Acid Remedies: शरीर में यूरिक एसिड हाई होने से हैं परेशान? शुरू कर दें इन बूटियों का सेवन, जल्द मिलने लगेगी राहत
topStories1hindi1633351

Uric Acid Remedies: शरीर में यूरिक एसिड हाई होने से हैं परेशान? शुरू कर दें इन बूटियों का सेवन, जल्द मिलने लगेगी राहत

Uric Acid Control Tips: जब शरीर में यूरिक एसिड हाई होने लगे तो जोड़ों का दर्द शुरू होने लगता है, जिससे चलना-फिरना भी दूभर हो जाता है. ऐसे में घबराए बिना 5 आयुर्वेदिक बूटियों का सेवन करना काफी फायदा पहुंचा सकता है. 

Uric Acid Remedies: शरीर में यूरिक एसिड हाई होने से हैं परेशान? शुरू कर दें इन बूटियों का सेवन, जल्द मिलने लगेगी राहत

How to Control Uric Acid and Arthritis: करीब 50 साल की उम्र के बाद जोड़ों में दर्द शुरू होना एक सामान्य बात है. इसे आम बोलचाल में गठिया भी कहा जाता है. हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक जब हाई यूरिक एसिड खून में समाहित होकर हड्डियों के बीच वाली खाली जगह में क्रिस्टल के रूप में जम जाता है तो शरीर में जकड़न और जोड़ों मे दर्द जैसी समस्या झेलनी पड़ती है. अगर यह समस्या वक्त से पहले ही शुरू हो जाए तो बात गंभीर चिंता की हो जाती है. ऐसे में इसके लक्षणों की पहचान कर समय से इलाज शुरू कर देना फायदेमंद रहता है. आज हम इस समस्या की वजहों और इलाज के बारे में विस्तार से बताते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news