Baby Boy & Girl Modern Names: जिंदगी में भर जाएंगी खुशियां, बच्चों को दें दिल छू लेने वाले ये प्यारे नाम
Advertisement
trendingNow11443945

Baby Boy & Girl Modern Names: जिंदगी में भर जाएंगी खुशियां, बच्चों को दें दिल छू लेने वाले ये प्यारे नाम

Unique Names of Kids: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों की जिंदगी खुशहाल रहे. उनको कभी किसी चीज की दिक्कत ना हो. आप अपने बच्चे को ऐसा नाम दे सकते हैं, जिसका मतलब 'शहद' यानी हनी हो. वो इसलिए क्योंकि नाम का जीवन पर बहुत असर पड़ता है.

Baby Boy & Girl Modern Names: जिंदगी में भर जाएंगी खुशियां, बच्चों को दें दिल छू लेने वाले ये प्यारे नाम

Modern Baby Boy & Girl Names: मशहूर लेखक शेक्सपियर ने कहा था- नाम में क्या रखा है. लेकिन नाम ही वो चीज है, जिससे हमें जीवन भर पुकारा जाता है. नाम से ही लोग हमें जानते हैं और यही हमारी पहचान बन जाती है. हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों की जिंदगी खुशहाल रहे. उनको कभी किसी चीज की दिक्कत ना हो. आप अपने बच्चे को ऐसा नाम दे सकते हैं, जिसका मतलब 'शहद' यानी हनी हो. वो इसलिए क्योंकि नाम का जीवन पर बहुत असर पड़ता है. ऐसे में शहद के ऊपर नाम रखेंगे तो बच्चों की जिंदगी भी उसी तरह मीठी हो जाएगी.

बच्चों को दें ये यूनीक नाम

मेलोरा

 ये नाम जरा हटके है. शायद ही आपने किसी बच्ची का ये नाम सुना होगा. इसका मतलब होता है गोल्डन एप्पल. मेलोरा शब्द ग्रीक लैंग्वेज से ईजाद हुआ है. 

मक्षिता 

अपनी बेटी का नाम आप मक्षिता भी रख सकते हैं. यह शब्द हिंदू मूल से जुड़ा है और इसका मतलब शहद होता है. 

मधुलिका

यह भारतीय मूल का ही नाम है. इसका अर्थ शहद या अमृत होता है. अपनी बेबी को आप ये प्यारा नाम भी दे सकते हैं. 

गैबीना

अगर 'ग' अक्षर पर बेबी का नाम रखना है तो गैबीना भी शानदार ऑप्शन है. यह अरबी भाषा से निकला है. इसका मतलब शहद ही होता है. 

शारुन

शारुन बड़ा यूनीक नाम है. यह शब्द हिब्रू लैंग्वेंज से आया है. अंग्रेजी में भी ये खूब इस्तेमाल होता है. शारुन इंग्लिश के शब्द शेरोन से बना है. इसका मतलब होता है- सुगंध, मीठा, शहद. शारुन हिंदी मूल से जुड़ा है. 

पवानी/पावनी

शायद आप ना जानते हों लेकिन माता गंगा का एक नाम पवानी भी है. यह भारतीय मूल का ही नाम है, जो महिलाओं के लिए इस्तेमाल होता है. पवानी या पावनी नाम का मतलब पवित्र, हनुमान, सत्य, भगवान और शहद होता है. 

मक्षिका

बेटी का नाम 'म' अक्षर से रखना है तो मक्षिका नाम चुन सकते हैं. हिंदी मूल के इस नाम का अर्थ शहद या मधुमक्खी होता है.

शिहाद

यह एक मुस्लिम नाम है, जिसका अर्थ शहद होता है. लड़कों के लिए आप यह नाम चुन सकते हैं. 

असल

इसको मुस्लिम नाम कहा जा सकता है, जिसका मतलब शहद होता है. ईरानी, अरबी और अफगानी भाषा में यह काफी लोकप्रिय है. फारसी भाषा में इसकी बहुत पॉपुलैरिटी है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news