Skin Care Tips: आज हम आपके लिए विटामिन ई फेस क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं। विटामिन ई तेल कई ऐसे गुणों से भरपूर होता है जोकि आपकी त्वचा को कई बेहतरीन लाभ प्रदान करता है।
Trending Photos
How To Make Vitamin E Face Cream: विंटर सीजन आते ही स्किन ड्रायनेस की शिकार होने लगती है। जिससे आपकी त्वचा में इचीनेस और रेडनेस की भी समस्या हो सकती है। इसलिए इस मौसम में त्वचा को डीप नरिशमेंट की आवश्यकता होती है।
ऐसे में आज हम आपके लिए विटामिन ई फेस क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं। विटामिन ई तेल कई ऐसे गुणों से भरपूर होता है जोकि आपकी त्वचा को कई बेहतरीन लाभ प्रदान करता है। इसके उपयोग से आपकी स्किन को आंतरिक पोषण प्राप्त होता है जिससे आपकी त्वचा कोमल और मुलायम बनती है।
इसके अलावा विटामिन ई तेल आपकी त्वचा की झुर्रियों और हाइपरपिग्मेंटेशन को भी कम करने में मददगार साबित होता है। इतना ही नहीं विटामिन ई स्किन को रिजुविनेट करने में भी सहायक होता है, तो चलिए जानते हैं विटामिन ई फेस क्रीम (How To Make Vitamin E Face Cream) बनाने की विधि-
विटामिन ई फेस क्रीम बनाने की आवश्यक सामग्री-
3 बड़े चम्मच कोको बटर
4 बड़े चम्मच वर्जिन कोकोनट ऑयल
1 छोटा चम्मच विटामिन ई तेल
3-4 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
कैसे बनाएं विटामिन ई फेस क्रीम? (How To Make Vitamin E Face Cream)
विटामिन ई फेस क्रीम बनाने के लिए आप सबसे पहले कोको बटर और वर्जिन कोकोनट ऑयल लें।
फिर आप इन दोनों को डबल बॉयलर में डालकर अच्छे से पिघलाकर मिला लें।
इसके बाद आप गैस को बंद करके इसको थोड़ी देर के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
फिर आप इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल और विटामिन ई ऑयल डालकर अच्छे से मिला लें।
इसके बाद आप इस मिक्चर को एक बाउल में डालकर प्लास्टिक रैप से लपेट लें।
फिर आप इसको करीब 30 मिनट तक फ्रिज में रखकर जमाएं।
इसके बाद आप इस मिक्चर को फ्रिज से निकालकर झागदार होने तक फेंटें।
फिर आप इसको एक कांच के कंटेनर डालकर स्टोर कर लें।
अब आपकी विटामिन ई फेस क्रीम बनकर तैयार हो चुकी है।