Republic Day 2025: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में जाना जाता है. गणतंत्र दिवस के खास मौके पर स्कूल में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन होता है. फैंसी ड्रेस के लिए आप यहां से आइडिया ले सकते हैं.
Trending Photos
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन होता है. स्कूल में इस कॉम्पिटिशन से बच्चों को कई तरह की सीख मिलती हैं वहीं उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है. इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर आपका बच्चा भी स्कूल कॉम्पिटिशन में भाग रहा है तो आपके लिए यह लेख फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको कुछ ड्रेसेस के बारे में बताएंगे जो आपके बच्चे के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है.
भारत माता
गणतंत्र दिवस के मौके पर आपनी बेटी को भारत माता के गेटअप में तैयार कर सकते हैं. लड़कियों के लिए भारत माता का गेटअप सबसे अच्छा और प्यार विकल्प होता है. भारत माता लुक के लिए सफेद साड़ी पहनाएं, साड़ी के किनारों पर तिरंगा लगा हो. बेटी के हाथ में तिरंगा दें वहीं मुकुट जरूर पहनाएं.
रानी लक्ष्मीबाई
गणतंत्र दिवस के मौके पर बेटियों के लिए रानी लक्ष्मीबाई का ड्रेसअप या फिर लुक परफेक्ट हो सकता है. बेटी को रानी लक्ष्मीबाई लुक देने के लिए आप बेटी को मराठी स्टाइल में साड़ी पहना सकते हैं. साड़ी के साथ बेटी को कार्डबोर्ड की तलवार और ढाल जरूर दें. इसके अलावा आप मार्केट से रानी लक्ष्मीबाई की बनी बनाई ड्रेस भी खरीद कर ला सकते हैं.
गांधी जी
भारत की आजादी में गांधी जी का बड़ा योगदान रहा है. आप अपने बेटे को महात्मा गंधी का लुक दे सकते हैं. इस लुक को लिए एक चश्मा, खादी की धोती और एक झड़ी चाहिए होती है.
भगत सिंह
गणतंत्र दिवस के मौके पर आप अपने बेटे को भगत सिंह का गेटअप दे सकते हैं. बच्चे को कुर्ता पजामा पहना कर उसके सिर पर पगड़ी बांध दें. काजल की मदद से हल्की-हल्की मूछें बना दें. बच्चे के लिए पगड़ी भारी लग रही है तो आप बच्चे को हैट भी पहना सकते हैं.
सुभाष चंद्र बोस
आप अपने बेटे को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का गेटअप दे सकते हैं. इस लुक के लिए मिलिट्री ड्रेस, हैड, छड़ी की जरूरत होगी. आप अपने बच्चे को हाथ में तिरंगा जरूर पकड़ाएं.