मध्य प्रदेश की चंदेरी साड़ियां हल्की, चमकदार और पारदर्शी होती हैं. इनमें पारंपरिक डिजाइन जैसे मोर और फूल होते हैं.
गुजरात और राजस्थान की ये साड़ियां रंग-बिरंगे टाई-डाई पैटर्न के लिए प्रसिद्ध हैं, जो त्योहारों पर पहनी जाती हैं.
रोजमर्रा के पहनावे के लिए आदर्श, ये साड़ियां हल्की और आरामदायक होती हैं और गर्मी में आराम देती हैं.
ये साड़ियां कई शैलियों में होती हैं, जैसे सादी सिल्क या भारी कढ़ाई वाली. ये त्योहारों और खास अवसरों पर पहनी जाती हैं.
शिफॉन की तरह हल्की और बहती हुई जॉर्जेट साड़ियां आमतौर पर एंब्रॉयडरी और सीक्विन्स से सजी होती हैं.
हल्की और बहती हुई शिफॉन साड़ियां गर्मियों के लिए उपयुक्त हैं. ये विभिन्न रंगों और प्रिंट्स में उपलब्ध होती हैं.
तमिलनाडु की ये साड़ियां रंग-बिरंगे, भारी सिल्क की होती हैं और आमतौर पर दक्षिण भारतीय दुल्हनों द्वारा पहनी जाती हैं.
वाराणसी की बनी ये साड़ियां सोने और चांदी की कढ़ाई के लिए जानी जाती हैं. ये भारी सिल्क की होती हैं और शादी-ब्याह के अवसरों पर पहनी जाती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़