Advertisement
trendingPhotos1354777
photoDetails1hindi

Homemade Hair Mask: क्या आप भी झड़ते, रुखे, और सफेद बालों से हैं परेशान ? तो घर बनाएं ये 5 हेयर मास्क

Hair Mask For Growth: आजकल की बिजी लाइफस्टाइल ने हमारी सेहत पर तो असर डाला रहा है, साथ ही रोजाना हमे स्किन और बालों की समस्या से भी  दो-चार होना पड़ रहा है. लगातार बालों का झड़ना और कम उम्र में इनके सफेद हो जाने से लोगों का कॉन्फिडेंस डगमगाने लगता हैं. जिसके कारण हम कई तरह के  केमिकल हेयर प्रोडेक्ट इस्तेमाल करने लगते हैं. इन हेयर प्रोडक्ट्स से कुछ वक्त के लिए तो हम इन समस्यों से निजात पा लेते हैं, लेकिन कुछ वक्त बाद बाल फिर झड़ने लगते हैं. ऐसे में बालों को सही पोषण देने के लिए हम आपको कुछ ऐसे खास हेयर मास्क के बारे में बातएंगे. जो आपके बालों के लिए सुपरफोड का काम करेगा जिससे बालों की ग्रोथ तो  बेहतर होगी साथ ही वो शाइनी और सिल्की भी रहेंगे. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही खास हेयर मास्क के बारे में.

प्याज का हेयर मास्क

1/6
प्याज का हेयर मास्क

प्याज को छिलकर इसे अच्छे से धो लें. इसके बाद इसमें थोड़ा सा तेल मिक्स कर लें. अब इसमें 2 चम्मच आंवला पाउडर या एलोवेरा जेल डालें. सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे अपने बालों पर एप्लाई करें. करीब 45 मिनट बाद अपने बालों को माइड शैंपू से धो लें.

मेथी का हेयर मास्क

2/6
मेथी का हेयर मास्क

इसके लिए 2 बड़े चम्मच मेथी दाने रातभर भिगोकर रख दें और सुबह इसका पेस्ट पीसकर तैयार कर लें. अब इसमे 2 अंडे मिक्स कर लें. अब आपका तो मेथी दाना हेयर मास्क तैयार है. फिर हेयर मास्क को स्कैल्प में लगाएं और करीब 30 मिनट तक लगे रहने दें. आखिर में बालों को साफ पानी से धो लें.

दालचीनी का हेयर मास्क

3/6
दालचीनी का हेयर मास्क

एक कटोरी में 1 चम्मच दालचीनी पाउडर को डालें. इस पाउडर में अंडे का सफेद हिस्सा डालकर अच्छे से मिलाएं.  इस पेस्ट में नारियल या जैतून का तेल और शहद डालकर मिश्रण बनाएं. इसे 30 से 35 मिनट के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें. जब पेस्ट सूख जाए, तो इसे माइल्ड शेम्पू से धो लें.

केला-शहद का हेयर मास्क

4/6
केला-शहद का हेयर मास्क

हेयर पैक बनाने के लिए दो पके केले और दो बड़ा चम्मच शहद लें. केलों को अच्छी तरह से मसलकर इसमें शहद मिलाएं और इतना फेटें ताकि इसमें कोई गुठली न रह जाए. इस मिश्रण को थोड़े नम बालों पर लगाएं और शॉवर कैप से ढंक दें. आधे घंटे बाद इसे धो लें.

नारियल तेल और शहद हेयर मास्क

5/6
नारियल तेल और शहद हेयर मास्क

एक बाउल में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नारियल का तेल मिला लें. अब इस पेस्ट को एक पॉट में डालकर गैस पर मेल्ट करने के लिए रख दें. लीजिए तैयार है आपको घर पर बना शुद्ध नारियल और शहद का हेयर मास्क. करीब 15- 20 मिनट तक हेयर मास्क को बालों में लगे रहने फिर बाल धो दें.

बेहद फायदेमंद हैं ये

6/6
बेहद फायदेमंद हैं ये

ये सभी मास्क आपके बालों को डीप कंडीशनिंग करेंगे साथ ही बालों के टूटने, गिरने और दोमुंहे होने से भी बचाएगा. हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपके बाल काफी ज्यादा झड़ रहे हैं और बालों का विकास लंबे समय से रूक गया है, तो इस स्थिति में एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

ट्रेन्डिंग फोटोज़