Advertisement
trendingPhotos1505480
photoDetails1hindi

Things You Should Not Keep in Fridge: फ्रिज में रखने पर 'जहर' बन जाती हैं ये चीजें, आज ही हो जाएं अलर्ट वरना...

Health Tips: अकसर बचा हुआ खाना खराब होने के डर से हम फ्रिज में रख देते हैं. फूड्स फ्रिज में फ्रेश भी रहते हैं. लेकिन फ्रिज में खाना रखते हुए बेहद सावधान रहना चाहिए क्योंकि कई चीजें ऐसी होती हैं, जो फ्रिज में रखने से खराब हो जाती हैं और फिर शरीर को बीमार कर देती हैं. हम आज आपको 4 ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं, जिनको भूलकर भी फ्रिज में रखना नहीं चाहिए. 

 

1/5

टमाटर: कई लोग फ्रिज में टमाटर रख देते हैं. लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे कि इससे फ्लेवर, स्वाद और रस समाप्त हो जाता है. इसके अलावा पोषण भी खत्म हो जाता है. रूम टेंप्रेचर पर टमाटर को स्टोर करना चाहिए. 

2/5

आलू: इस सब्जी को भी रूम टेम्प्रेचर स्टोरेज पर रखना चाहिए ताकि उसका टेक्सचर मेंटेन रहे. 

3/5

लहसुन: इस सब्जी को भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से ये अंदर से रबड़ बन जाते हैं. हमेशा प्याज और लहसुन को सूखी और ठंडी जगह रखना चाहिए.

4/5

शिमला मिर्च: अगर फ्रिज में शिमला मिर्च स्टोर करते हैं तो ये गलती आगे न करें. ऐसा इसलिए क्योंकि कम तापमान पर शिमला मिर्चा का छिलका मुलायम हो जाता है और कुरकुरापन चला जाता है. इससे उसका स्वाद खत्म हो जाता है. 

5/5

प्याज: प्याज को कभी फ्रिज में रखना नहीं चाहिए. ऐसा करने से उसमें से नमी चली जाती है और फफूंद लगने का खतरा पैदा हो जाता है. इसके अलावा न तो प्लास्टिक बैग और ना ही आलू के इसे आलू के साइड में रखना चाहिए.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़