Advertisement
trendingPhotos1370246
photoDetails1hindi

Beauty Tips: घर पर ऐसे रखें चेहरे का ख्याल, चांद सा निखार देखकर लोग पूछेंगे खूबसूरती का राज

Face Beauty Tips: धूप, धूल और बढ़ते प्रदूषण की वजह से चेहरे का निखार कहीं छुप सा जाता है. चेहरे को सुंदर बनाने के लिए क्लीन करना जरूरी है. अगर पार्लर जाकर क्लीन अप कराया जाए तो ज्यादा पैसे खर्च हो जाते हैं और पार्लर जाने में वक्त भी जाया होता है. चेहरे के रूप को संवारने के लिए घर पर ही पार्लर जैसे तरीके अपना सकते हैं. ऐसे क्लीन अप से आपका चेहरा निखर जाएगा और स्किन दमकने लगेगी. 

ऐसे करें फेसवॉश

1/6
ऐसे करें फेसवॉश

क्लीन अप के लिए चेहरे को फेसवॉश लगाकर, गुनगुने पानी से धोना चाहिए. गुनगुना पानी चेहरे पर लगी धूल और गंदगी को निकाल देता है. इससे चेहरा साफ हो जाता है.

 

स्टीम लें

2/6
स्टीम लें

चेहरा धोने के बाद मुलायम टॉवेल से पोंछें और उसमें भांप लें. स्टीम से स्किन सेल्स तक गर्मी पहुंच जाती है और चेहरे पर पसीने के जरिए ग्लो आता है.

 

बर्फ से मसाज

3/6
बर्फ से मसाज

भांप लेने के बाद चेहरे पर बर्फ से मसाज करें. बर्फ की मसाज फायदेमंद है. इससे चेहरे का टेंपरेचर भी मेंटेन हो जाता है.

स्क्रब करें

4/6
स्क्रब करें

आइस मसाज के बाद स्क्रब करें. स्क्रब चेहरे को क्लीन कर देता है, इससे ब्लैक हेड्स भी निकल जाते हैं. आटे और एलोवेरा को मिलाकर नेचुरल स्क्रब बना सकते हैं.

फेस पैक

5/6
फेस पैक

स्क्रब करने के बाद चेहरे पर फेस पैक लगाएं. इससे स्किन की खूबसूरती बढ़ती है.

 

मॉश्चुराइजर

6/6
मॉश्चुराइजर

आखिर में चेहरे पर मॉश्चुराइजर लगाएं. इससे स्किन मॉश्चुराइज हो जाती है और रूखापन दूर हो जाता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़