क्या आपके बच्चे की हैंडराइटिंग है बेहद गंदी? अपनाएं ये टिप्स, कंप्यूटर टाइपिंग से भी सुंदर होगी लिखावट
Advertisement
trendingNow12606763

क्या आपके बच्चे की हैंडराइटिंग है बेहद गंदी? अपनाएं ये टिप्स, कंप्यूटर टाइपिंग से भी सुंदर होगी लिखावट

Tips To Improve Handwriting: आजकल बच्चे मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जिस वजह से उनकी लिखावट बेहद खराब होती है. गंदी हैंडराइटिंग की वजह से कई बार बच्चों को डांट भी पड़ जाती है. अगर आप भी बच्चों की गंदी लिखावट से परेशान हैं तो आप इन टिप्स की मदद से बच्चों को हैंडराइटिंग को खूबसूरत बना सकते हैं. 

क्या आपके बच्चे की हैंडराइटिंग है बेहद गंदी? अपनाएं ये टिप्स, कंप्यूटर टाइपिंग से भी सुंदर होगी लिखावट

आजकल बच्चे पढ़ने-लिखने की बजाए मोबाइल फोन का इस्तेमाल अधिक पसंद करते हैं. स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताने से न केवल उनकी आंखों की सेहत पर असर पड़ता बल्कि उनकी लिखावट पर भी काफी बुरा असर पड़ता है. बच्चों की गंदी लिखावट को सुधारने के लिए माता-पिता काफी मेहनत करते हैं लेकिन बच्चे बात नहीं मानते हैं. अगर आप भी अपने बच्चे की गंदी हैंडराइटिंग से परेशान हैं तो आप इन टिप्स की मदद से अपने बच्चों की हैंडराइटिंग को सुधार सकते हैं. 

पहला स्टेप क्या होना चाहिए 
अधिकतर बच्चों की गंद हैंडराइटिंग का कारण पेन या पेंसिल को गलत तरीके से पकड़कर लिखने से होता है. माता-पिता को सबसे पहले अपने बच्चों को पेंसिल पड़कने का सही तरीका बताएं. जब सही तरीके से पेंसिल पकड़कर लिखेंगे तो लिखावट में सुधार आएगा. 

असरदार ट्रिक 
अगर आपका बच्चा अभी बहुत छोटा है और आप उनकी लिखावाट खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले बच्चे को एक पन्ने पर सीधी, तिरछी और घुमावदार लाइन्स बनवाएं. जब लाइन्स अच्छे से बना लें तो उनकी हैंडराइटिंग खूबसूरत हो जाएगी. 

अभ्यास 
बच्चों से रोजाना बड़े अक्षरों और छोटे अक्षरों को लिखवाने का अभ्यास कराएं. जितना बच्चा प्रैक्टिस करेगा उतनी अच्छी हैंडराइटिंग होगी. 

बुक पर कराएं प्रैक्टिस 
अच्छी लिखावट के लिए आपको मार्केट से अल्फाबेट और लेटर ट्रेस बुक मिल जाएग. इन बुक्स की मदद से आप बच्चों की हैंडराइटिंग को अच्छा कर सकते हैं. 

शब्दों पर फोकस 
कुछ बच्चों की खराब हैंडराइटिंग का कारण शब्द को गलत तरीके से लिखने से होता है. कई बार बच्चों को कुछ शब्द सही से लिखना नहीं आता है जिस वजह से उनकी हैंडराइटिंग खराब हो जाती हैं. अधिकतर बच्चे 'स' और 'म' जैसे शब्द गलत तरीके से लिखते हैं. ऐसे में आप बच्चों से उन शब्दों की प्रैक्टिस कराएं जो वह गलत लिखते हैं. 

स्पेस
कुछ बच्चों की हैंडराइटिंग बेहद खराब होती है क्योंकि वह बच्चे लिखते समय दो शब्दों के बीच स्पेस नहीं दे पाते हैं. दो शब्दों के बीच स्पेस बहुत जरूरी होता है. 

 

Trending news