Happy Birthday Rekha: 68 साल की रेखा अब भी दिखती हैं जवां, जानें क्या है उनकी खूबसूरती का राज
Advertisement
trendingNow11388764

Happy Birthday Rekha: 68 साल की रेखा अब भी दिखती हैं जवां, जानें क्या है उनकी खूबसूरती का राज

Rekha Beauty Care: कई इंटरव्यूज में रेखा से उनकी हमेशा जवां दिखने वाली त्वचा और खूबसूरती का राज पूछा गया है. आइए जानते हैं वो कौन से टिप्स हैं जिनको फॉलो करके आप भी रेखा की तरह अपनी बढ़ती उम्र को पीछे छोड़ सकते हैं. 

फाइल फोटो

Rekha Beauty Secrets: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली रेखा को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. आज (सोमवार) रेखा अपना 68वां जन्मदिन मना रहीं हैं. उनकी खूबसूरती के आगे इस दौर की कई बॉलीवुड हसीनाएं भी मात खा जाती हैं. आइए जानते हैं उनकी खूबसूरती का राज क्या है.

वो टिप्स जिससे रेखा दिखती हैं आज भी जवां

रेखा कहती हैं कि योग और डांस से उनको खास लगाव है. इस पैशन को वो काफी कम उम्र से फॉलो करती आ रही हैं. आज के समय में यह उनके लाइफस्टाइल में का हिस्सा बन चुका है. इसके साथ रेखा सकारात्‍मक विचारों को साथ रखती है जो उनको चा‍र्मिंग रखने में मदद करता है. इसके साथ रेखा मेडिटेशन भी रोज करती हैं.

ये है रेखा के ब्‍यूटी सीक्रेट्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा अपने स्कीन का खास ख्याल रखती हैं. रेखा अपनी क्लींजिंग और मॉइश्चराइजिंग पर काफी ध्यान देती हैं. इसके साथ वो बिस्तर पर जाने से पहले मेकअप हटाना कभी नहीं भूलती हैं. अपनी स्किन की सॉफ्टनेस बरकरार रखने के लिए रेखा आरोमाथेरेपी का इस्तेमाल करती हैं. इसके लिए रेखा असेंशिअल ऑयल यूज करती हैं.

रेखा के लंबे बालों का ये है सीक्रेट

रिपोर्ट में कहा गया है कि रेखा अपने लंबे बालों के लिए घर का बना हुआ हेयर पैक इस्तेमाल करती हैं. इस हेयर पैक में घर के किचन में मौजूद दही, शहद और अंडे की सफेदी का यूज किया जाता है. आपको बता दें कि रेखा हेयर ड्रायर, कलर्स और आर्टिफिशियल प्रोडक्ट का उपयोग कभी नहीं करती हैं.

स्किन के लिए रेखा करती हैं ये काम

68 साल की उम्र में भी रेखा की स्किन जवां दिखाई देती हैं. इसके लिए रेखा हर रोज 10 से 12 गिलास पानी पीती हैं. जो उनके स्किन के ग्लो को बरकरार रखता है. रेखा अपनी डाइट से जंक फूड को दूर रखती हैं और इसके साथ खाने में कम मसालों का इस्तेमाल करती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा रोज खाने 2 रोटी, सब्जी के साथ दही का इस्तेमाल करती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news