Healthy Dish: डाबिटीज कंंट्रोल रखती है हेल्दी और टेस्टी मलाई ब्रोकली, झटपट बनाकर लें मजा
Advertisement
trendingNow11669609

Healthy Dish: डाबिटीज कंंट्रोल रखती है हेल्दी और टेस्टी मलाई ब्रोकली, झटपट बनाकर लें मजा

Cooking Tips: आज हम आपके लिए मलाई ब्रोकली बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. ब्रोकली के सेवन से आपको वजन घटाने से लेकर इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Broccoli Pakoda) मलाई ब्रोकली कैसे बनाएं.

Healthy Dish: डाबिटीज कंंट्रोल रखती है हेल्दी और टेस्टी मलाई ब्रोकली, झटपट बनाकर लें मजा

How To Make Malai Broccoli: ब्रोकली फूल गोभी जैसी दिखने वाली हरी सब्जी है जोकि प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, जिंक, सेलेनियम, विटामिन-ए और सी जैसे गुणों का भंडार होती है. इसके सेवन से आपका डाबिटीज का स्तर कंट्रोल में बना रहता है. इसके अलावा इससे आपका लिवर भी हेल्दी बना रहता है. आमतौर पर ब्रोकली को लोग सब्जी या सलाद के तौर पर खाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने मलाई ब्रोकली का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए मलाई ब्रोकली बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. ब्रोकली के सेवन से आपको वजन घटाने से लेकर इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Malai Broccoli) मलाई ब्रोकली कैसे बनाएं......

मलाई ब्रोकली बनाने की आवश्यक सामग्री-
1 ब्रोकली 
1/2 कप चीज 
2-3 चम्मच फ्रेश क्रीम/मलाई 
1/2 कप दही 
1/2 चम्मच इलायची पाउडर 
1/2 चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट 
1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर 
1 चम्मच नींबू रस 
2-3 चम्मच तेल 
स्वादानुसार नमक 

मलाई ब्रोकली कैसे बनाएं? (How To Make Malai Broccoli) 
मलाई ब्रोकली बनाने के लिए आप सबसे पहले ब्रोकली लें.
फिर आप इसको धोकर बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लें.
इसके बाद आप ब्रोकली के टुकड़ों को गर्म पानी में कुछ देर डुबो दें.
फिर आप इसको तुरंत ठंडे पानी में डाल दें.
इसके बाद आप एक गहरे तले का बर्तन लें.
फिर आप इसमें दही और चीज डालकर अच्छी तरह से मिला लें.
इसके बाद आप इसमें फ्रेश क्रीम डालें और अच्छी तरह से मिलाएं.
फिर आप इसमें काली मिर्च पाउडर, हरी मिर्च का पेस्ट और नींबू का रस डालें.
इसके साथ ही आप इसमें इलायची पाउडर और स्वादानुसार नमक डालें.
फिर आप इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें. 
इसके बाद आप इसमें ब्रोकली के टुकड़े डालकर एक बार और मिलाएं.
फिर आप इसको फ्रिज में करीब 30 मिनट तक ठंडा होने के लिए रख दें.
इसके बाद आप इसमें दो चम्मच तेल डालें और ओवन में बैक कर लें.
फिर आप इसको सुनहरे भूरा होने तक अच्छे से पका लें.
अब आपका मलाई ब्रोकली बनकर तैयार हो चुका है.
फिर आप इसको प्याज और हरी चटनी के साथ गर्मागर्म परोसें.
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news