Makeup Tips: घर पर इन आसान स्टेप्स में बनाएं केमिकल फ्री जेल आई लाइनर
Advertisement
trendingNow11745788

Makeup Tips: घर पर इन आसान स्टेप्स में बनाएं केमिकल फ्री जेल आई लाइनर

आज के समय में आंखों पर काजल और आईलाइनर हर लड़की को पसंद होता है. इसलिए आपको बाजार में कई कलरफुल आई लाइनर आसानी से मिल जाते हैं. वहीं लाइनर की भी डिफरेंट वैराइटीज होती हैं जैसे- मैट आईलाइनर, काजल आईलाइनर, ड्राय आईलाइनर या जेल आईलाइनर आदि.

Makeup Tips: घर पर इन आसान स्टेप्स में बनाएं केमिकल फ्री जेल आई लाइनर

how to make gel eyeliner at home: आज के समय में आंखों पर काजल और आईलाइनर हर लड़की को पसंद होता है. इसलिए आपको बाजार में कई कलरफुल आई लाइनर आसानी से मिल जाते हैं. वहीं लाइनर की भी डिफरेंट वैराइटीज होती हैं जैसे- मैट आईलाइनर, काजल आईलाइनर, ड्राय आईलाइनर या जेल आईलाइनर आदि. लेकिन आजकल जेल आईलाइनर सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है क्योंकि जेल आईलाइनर को एक नहीं कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर जेल आईलाइनर बनाने की विधि लेकर आए हैं. ये होममेड आई लाइनर केमिलल फ्री होने के साथ-साथ बनाने और लगाने में भी काफी आसान होता है, तो चलिए जानते हैं (how to make gel eyeliner at home) घर पर जेल आईलाइनर कैसे बनाएं......

जेल आईलाइनर बनाने के लिए सामग्री-
कंटेनर एक छोटा 
2-4 बूंदें आई प्राइमर
2-3 बूंदें नारियल तेल

जेल आईलाइनर कैसे बनाएं? (how to make gel eyeliner at home) 
घर पर जेल आईलाइनर बनाने के लिए आप सबसे पहले 1 खाली कंटेनर लें.
फिर आप इसमें 2-4 बूंदें आई प्राइमर और 2-3 बूंदें नारियल तेल डालें.
इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूद बना लें.
फिर आप इसमें अपना कोई भी पंसदीदा कलर डालकर अच्छे से मिलाएं.
अब आपका जेल आईलाइनर बनकर तैयार हो चुका है.

जानिए कैसे इस्तेमाल करें जेल आईलाइनर (how to use gel eyeliner at home) 
जेल आईलाइनर का इस्तेमाल आप 2 तरीकों से कर सकते हैं...

पहला तरीका
अगर आप स्मोकी आई चाहती हैं तो इसके लिए आप अपनी आंखों के ऊपर आई लाइनर लगाएं. फिर आप लाइनर को एक स्मज ब्रश की सहायता से आंखों के लिड पर फैलाएं. अगर आप चाहें तो आप इसके ऊपर ग्लीटर लगा सकती हैं. अब आपका मेकअप लुक तैयार है.  

दूसरा तरीका
अगर आप काजल लगाना पसंद करती हैं तो ऐसे में आप इस आई लाइनर को अपनी आंखों पर काजल की तरह से भी लगा सकती हैं. गर्मी के मौसम में ये स्मज भी नहीं होता है. इसके साथ ही इससे आपकी आंखे ज्यादा हाईलाइट भी होती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news