Beauty Tips: घर पर मात्र 10 मिनट में करें फेशियल ब्लीच, नहीं पड़ेगी मंहगे पार्लर की जरूरत
Advertisement

Beauty Tips: घर पर मात्र 10 मिनट में करें फेशियल ब्लीच, नहीं पड़ेगी मंहगे पार्लर की जरूरत

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए घर पर हनी ब्‍लीच बनाने की विधि लेकर आए हैं. शहद में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपके चेहरे से पूरी गंदगी को अच्छी तरह से क्लीन करके स्किन को डीप मॉइश्चराइज बनाए रखते हैं.

Beauty Tips: घर पर मात्र 10 मिनट में करें फेशियल ब्लीच, नहीं पड़ेगी मंहगे पार्लर की जरूरत

How To Make Honey Bleach: आज के समय में आपको बाजार में कई तरह के फेस वॉश अपनी स्किन टाइप के हिसाब से आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन कई बार ये फेस वॉश चेहरे की गंदगी को पूरी तरह से हटा नहीं पाते हैं जिसके कारण स्किन डल-डल सी नजर आती है. ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर हनी ब्‍लीच बनाने की विधि लेकर आए हैं. शहद में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपके चेहरे से पूरी गंदगी को अच्छी तरह से क्लीन करके स्किन को डीप मॉइश्चराइज बनाए रखते हैं.

हनी ब्लीच को शहद, हल्दी और बेकिंग सोडा की मदद से तैयार किया जाता है. इसलिए इसकी मदद से आपके चेहरे के अनवॉंटिड बालों को लाइटन करने में मदद मिलती है. इसके अलावा पोर्स को अनक्लॉग करने के लिए शहद लाभकारी होता है. इतना ही नहीं इससे आपके चेहरे से डेड स्किन को रिमूव करके रंगत में भी सुधार करती है. तो चलिए जानते हैं (How To Make Honey Bleach) हनी ब्‍लीच बनाने कैसे बनाएं....

हनी ब्‍लीच बनाने की आवश्यक सामग्री- 

शहद 1 छोटा चम्‍मच 
हल्‍दी 1 चुटकी 
बेकिंग सोडा 1/2 छोटा चम्‍मच 

हिना खान का वर्कआउट वीडियो अलाया एफ का जिम वीडियो
दिशा पाटनी का वर्कआउट वीडियो अन्वेषी जैन का बोल्ड वर्कआउट वीडियो
मलाइका अरोड़ा का योग वीडियो शिल्पा शेट्टी फिटनेस टिप्स
नोरा फतेही के टोन बॉडी का राज उर्फी जावेद का सेक्सी लुक
सोफिया अंसारी का वर्कआउट रूटीन करिश्मा तन्ना के फिटनेस का राज

हनी ब्‍लीच कैसे बनाएं? (How To Make honey bleach) 

हनी ब्‍लीच बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें शहद, हल्‍दी और बेकिंग सोडा डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपकी होममेड हनी ब्लीच बनकर तैयार हो चुकी है. 

कैसे अप्लाई करें हनी ब्लीच? (How To Use honey bleach)

हनी ब्लीच को अप्लाई करने से पहले फेस को वॉश कर लें.
फिर आप इसको अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें.
इसके बाद आप इसको चेहरे पर करीब 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. 
फिर आप चेहरे को साधारण पानी से धोकर साफ कर लें. 
इसके बाद आप चेहरे पर कोई मॉइश्‍चराइजर लगाकर मसाज करें.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसको हफ्ते में करीब 2-3 बार आजमाएं.
अगर आपको स्किन पर बेकिंग सोडा सूट नहीं करता है तो आप इसको स्किप कर सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news