Relationship Tips: आपकी गर्लफ्रेंड छोटी-छोटी बातों पर हो जाती है गुस्सा? दो मिनट ऐसे दूर करें नाराजगी
Advertisement
trendingNow11490734

Relationship Tips: आपकी गर्लफ्रेंड छोटी-छोटी बातों पर हो जाती है गुस्सा? दो मिनट ऐसे दूर करें नाराजगी

Impress your girl friend: अगर आपकी है तो आपको ये प्रॉब्‍लम होती होगी. आपकी छोटी सी गलती की वजह से वह आपसे नाराज हो जाती है. अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आपको ये टिप्‍स आजमाना चाहिए. आपकी गर्लफ्रेंड दो मिनट में आपसे इंप्रेस हो जाएगी. 

Relationship Tips: आपकी गर्लफ्रेंड छोटी-छोटी बातों पर हो जाती है गुस्सा? दो मिनट ऐसे दूर करें नाराजगी

Relationship Advice: आपके साथ ऐसा  कई बार हुआ होगा कि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाती है. ऐसे में आपको सही तरीके से सिचुएशन हैंडल करना आना चाहिए, वरना कई बार छोटे-छोटे झगड़ों की वजह से रिलेशन खत्‍म होने की नौबत आ जाती है. वैसे इस रिश्‍ते में लड़ना-झगड़ना होता ही है लेकिन अगर आप ऐसे टाइम पर छोटी गलतियां कर देते हैं. जिससे बात और ज्‍यादा बिगड़ जाती है. ऐसे में आपको हम कुछ तरीके बता रहे हैं. जिससे आप अपने पार्टनर को मिनटों में ही खुश कर सकते हैं. ये चार तरीके आपके काम आ सकते हैं.         

इस तरह शांत करें अपने पार्टनर का गुस्सा  

दिल की बात ऐसे बयां करें 

अगर आप अपने पार्टनर को मनाना चाहते हैं तो आपको अपने दिल की बात वीडियो मैसेजेस के जरिए बताना चाहिए. आज के समय में ये एक अच्‍छा विकल्‍प माना जाता है. कई बार आप सामने कुछ बोलेंगे तो आपकी गर्लफ्रेंड ध्‍यान न दें, लेकिन अगर आप वीडियोज भेजेंगे तो वह जरूर आपको सुनेगी.

पुराने याद करें ताजा 

आपने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जो भी कीमती पल बिताए हैं, वे हमेशा यादगार रहते हैं. ऐसे में अगर उन पलों को याद किया जाता है तो कई बार बात बन जाती है. आपको भी अपने पार्टनर के साथ बिताए खूबसूरत पलों को बैठकर याद करना चाहिए या चैट पर उन पलों का जिक्र करना चाहिए. ऐसा करने से आपके पार्टनर का गुस्‍सा जल्‍द ही दूर हो जाएगा. 

ट्रिप के बारे में करें प्‍लान 

सरप्राइज एक ऐसी चीज है, जो सभी को बहुत पसंद आते हैं. अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को कुछ सरप्राइज देंगे तो आपका काम बन सकता है. इसके लिए आप अपनी गर्लफ्रेंड को कहीं सरप्राइज ट्रिप पर भी ले जा सकते हैं.      

गुस्‍से में शांत रहना ठीक  

कुछ लोग अक्‍सर गुस्सा हो जाते हैं और फिर अपने पार्टनर को उस बात के लिए गलत ठहराने लगते हैं. ऐसे में आपको अपने पार्टनर को दोषी ठहराने से बचना चाहिए.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news