Winter Hair Care Tips: सर्दियों में झाड़ जैसे हो गए हैं बाल, शाइनी और सोफ्ट बनाने के लिए आजमाएं ये नुस्खा
Advertisement

Winter Hair Care Tips: सर्दियों में झाड़ जैसे हो गए हैं बाल, शाइनी और सोफ्ट बनाने के लिए आजमाएं ये नुस्खा

Hair Care Tips: आज हम आपको विंटर्स में बालों की देखभाल के कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं। इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आपके बाल कड़कड़ती ठंड में भी सोफ्ट और शाइनी नजर आते हैं। 

Winter Hair Care Tips: सर्दियों में झाड़ जैसे हो गए हैं बाल, शाइनी और सोफ्ट बनाने के लिए आजमाएं ये नुस्खा

Winter Hair Care Tips: सर्दियों का मौसम आते ही ठंडी हवाएं चलने लगती है जोकि आपके बालों को ड्राय और उलझा हुआ बना देती हैं। ऐसे में बालों की सही केयर करना जरूरी हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको विंटर्स में बालों की देखभाल के कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं। इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आपके बाल कड़कड़ती ठंड में भी सोफ्ट और शाइनी नजर आते हैं।

इसके साथ ही इन हेयर केयर टिप्स को अपनाकर आपके बालों से रूखेपन और डेंड्रफ की वजह से होने वाली खुजली में भी राहत प्रदान होती है। इतना ही नहीं इससे झड़ते बालों को भी रोकने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं (Winter Hair Care Tips) विंटर हेयर केयर टिप्स। 

सर्दियों में ऐसे करें बालों की देखभाल (Winter Hair Care Tips)  

सर्दियों में बालों को शुष्क हवाओं से बचाने के लिए आप टोपी या स्कार्फ बांध लें। इससे बालों को नुकसान नहीं पहुंचेगा।  
सप्ताह में एक बार बालों में हल्का गर्म तेल लगाकर मसाज कें। फिर आप बालों को एक या डेढ़ घंटे बाद बालों को धो लें। 
सप्ताह में एक बार बालों को डीप कंडीशन के लिए आप अंडा हेयर मास्क (Hair Mask) भी लगा सकते हैं।
बालों को बहुत ज्यादा गर्म पानी से धोने से बचे। इसलिए आप सामान्य गुनगुने पानी से ही बालों को धो लें। 
एक कटोरी दूध और एक चम्मच शहद मिलाकर बालों में लगाएं। इससे आपके बालों में चमक आ जाती है।
सर्दियों में बालों में डेंड्रफ जमा हो जाता है इसके लिए आप दही से सिर धो सकते हैं। इससे डैंड्रफ कम होने लगता है।
बालों में सीरम इस्तेमाल करें। इससे आपके बालों की फ्रिजीनेस और ड्रायनेस कम होने लगती है।
ग्रीन टी के पानी से बाल धोएं। इसके लिए आप एक कप ग्रीन टी को एक मग पानी के साथ मिलाएं। फिर इस पानी पानी को बालों में 10 मिनट तक लगाकर बाल धो लें। 
सर्दियों में रोजाना बाल धोने से बचें। इससे आपके बालों के एसेंशियल ऑयल खत्म होने लगते हैं।
बालों को हर 2-3 महीने में एकबार ट्रिम जरूर करें। इससे दोमुंहे बालों की समस्या दूर होती है और बालों का टेक्सचर अच्छा होता है। 

Trending news