How To Get Rid Of Winter Dryness: सर्दियों में अनार से करें फेस की मसाज, तुरंत दूर होगी रूखी और बेजान त्वचा की समस्या
Advertisement
trendingNow11501034

How To Get Rid Of Winter Dryness: सर्दियों में अनार से करें फेस की मसाज, तुरंत दूर होगी रूखी और बेजान त्वचा की समस्या

Winter Skin Care Tips: आज हम आपके लिए विंटर ड्राय स्किन से छुटकारा पाने के लिए अनार स्क्रब लेकर आए हैं। अनार स्क्रब को शहद, कोको पाउडर और दूध की मदद से तैयार किया जाता है। 

 

How To Get Rid Of Winter Dryness: सर्दियों में अनार से करें फेस की मसाज, तुरंत दूर होगी रूखी और बेजान त्वचा की समस्या

How To Make Pomegranate Face Scrub: सर्दियों का मौसम आते ही स्किन रूखी और बेजान दिखने लगती है। ऐसे में आपकी स्किन को एक खास देखभाल की जरूरत होती है। इससे बचने के लिए लोग बाजार से खरीदकर महंगे लोशन और क्रीम का उपयोग करते हैं। लेकिन इनको दिन में बार-बार लगाना पड़ता है।

इसलिए आज हम आपके लिए विंटर ड्राय स्किन से छुटकारा पाने के लिए अनार स्क्रब लेकर आए हैं। अनार स्क्रब को शहद, कोको पाउडर और दूध की मदद से तैयार किया जाता है।

इस फेस स्क्रब के उपयोग से आपकी स्किन डीप नरिश होती है। जिससे आपकी स्किन अंदर से रिपेयर होकर मुलायम और जवां नजर आती है, तो चलिए जानते हैं अनार स्क्रब (How To Make Pomegranate Face Scrub) बनाने की विधि-

अनार फेस स्क्रब बनाने की आवश्यक सामग्री-

अनार का पेस्ट एक चम्मच 

दूध एक बड़ा चम्मच 

कोको पाउडर एक बड़ा चम्मच 

शहद 4-5 बूंद 

अनार फेस स्क्रब कैसे बनाएं? (How To Make Pomegranate Face Scrub) 

अनार फेस स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में अनार का पेस्ट लें।

फिर आप इसमें एक बड़ा चम्मच दूध डालें और अच्छी तरह से मिला लें।

इसके बाद आप इसमें कोको पाउडर और शहद डालकर अच्छी तरह से मिला लें। 

अब आपका होममेड अनार स्क्रब बनकर तैयार हो चुका है। 

फिर आप इसको लगाने से पहले अपने फेस को अच्छी तरह से साफ कर लें। 

इसके बाद आप तैयार फेस स्क्रब को अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाएं।

फिर आप इससे धीरे-धीरे मसाज करते हुए अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करें। 

इसके बाद आप इस फेस स्क्रब को करीब 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। 

फिर आप साधारण पानी की मदद से फेस को धोकर साफ कर लें। 

आखिर में आप अपने फेस पर कोई मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। 

Trending news