Poonam Pandey: पूनम पांडे की मौत से पसरा खौफ, क्यों सर्वाइकल कैंसर के नाम से कांप रहीं भारतीय महिलाएं
Advertisement

Poonam Pandey: पूनम पांडे की मौत से पसरा खौफ, क्यों सर्वाइकल कैंसर के नाम से कांप रहीं भारतीय महिलाएं

Poonam Pandey Death News: सेलेब्रेटी पूनम पांडे की कथित रूप से सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है. इसकी पुष्टि उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से की गई. इस घटना के सामने आने के बाद महिलाओं में इस बीमारी को लेकर डर बैठ गया है. 

Poonam Pandey: पूनम पांडे की मौत से पसरा खौफ, क्यों सर्वाइकल कैंसर के नाम से कांप रहीं भारतीय महिलाएं

Poonam Pandey News Today: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की 32 वर्ष की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से मौत होने की बात कही जा रही है. इस खबर के बाहर आने के बाद से महिलाओं में डर बैठ गया है कि क्या यह कैंसर जानलेवा हो सकता है. इस पर जी न्यूज ने अपोलो अस्पताल में स्त्री कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पाखी अग्रवाल से बात की. उन्होंने बताया कि बच्चेदानी के मुंह के कैंसर को सर्वाइकल कैंसर कहते हैं. यह महिलाओं में होने वाले कैंसर में दूसरे नंबर पर है. अगर भारत की बात की जाए तो जांच के दौरान देश में हर साल 17 प्रतिशत महिलाओं में कैंसर के मामले डिटेक्ट होते हैं, जिनमें से 11% महिलाओं की मौत सर्विक्स कैंसर से हो जाती है.  

भारत में बढ़ रहे हैं कैंसर के मामले

  • महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर दूसरे नंबर पर.

  • दुनिया में हर साल होने वाले कुल कैंसर में से 1/4 भारत‌ से‌ रिपोर्ट हो रहे हैं. 

  • WHO के आंकड़ों के मुताबिक भारत में वर्ष 2022 में कैंसर के कुल 14 लाख 13000 के करीब मामले दर्ज हुए.

  • इनमें से 9 लाख 16 हजार लोगों की मौत हो गई.

  • भारत में इस वक्त कुल कैंसर मरीजों की संख्या तकरीबन 33 लाख है.

  • महिलाओं में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर के मामले

  • महिलाओं में पहले नंबर पर ब्रेस्ट कैंसर के मामले पाए जाते हैं. भारत में महिलाओं में पाए जाने वाले कुल कैंसर में से 26 प्रतिशत केस ब्रेस्ट कैंसर के है. दूसरे नंबर पर सर्वाइकल कैंसर आता है. कैंसर की शिकार कुल महिलाओं में से 17% से ज्यादा महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर हुआ जिनमें से 11% की मौत हो गई.

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के तरीके

अगर महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में किसी भी तरह का थक्का जम रहा है या पीरियड खत्म होने के बाद भी क्लोटिंग और ब्लीडिंग की समस्या है या फिर सेक्स के बाद ब्लीडिंग की समस्या है तो उन्हें टेस्ट करवाना चाहिए यह पहला लक्षण हो सकता है

सर्वाइकल कैंसर का पता अक्सर तीसरी या चौथी स्टेज में लगता है. तब तक इलाज मुश्किल हो जाता है. सेक्सुअली एक्टिव होने पर हर तीन साल में pap smear टेस्ट करवाने से कैंसर पकड़ में आ सकता हैं. 

सर्वाइकल कैंसर से बचा सकती है वैक्सीन

  • बचाव के लिए वैक्सीन मौजूद हैं. 

  • एक अमेरिका से import होती है guardasil 

  • इसके दो वर्जन हैं एक है गार्डासिल  -जिसकी  4 हजार की एक डोज है 

  • दूसरी guardasil 9 - ये 9 हजार की एक डोज है. 

  • महिला की उम्र जितनी कम हो उतनी कम डोज से काम चल सकती है. 

  • 9 से 14 साल -02 डोज 

  • 15- 26 साल की उम्र - 3 डोज 

  • 27-45 उम्र - डॉ से पूछें कि लगाने से क्या फायदा होगा या नहीं. 

भारत में भी बनाई गई है सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन

हाल ही में फार्मा कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट में भारत में cervavac के नाम से सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन बनाई है कीमत ₹2000 प्रति डोज रखी गई है. सरकार ने कल बजट में 9-14 साल की लड़कियों को ये वैक्सीन मुफ्त लगाने का फैसला किया है.

Trending news