Brain Tumor: यूरिन की जांच से भी पता लगाया जा सकता है ब्रेन ट्यूमर, वैज्ञानिकों ने किया दावा
topStories1hindi1556639

Brain Tumor: यूरिन की जांच से भी पता लगाया जा सकता है ब्रेन ट्यूमर, वैज्ञानिकों ने किया दावा

Brain tumor study: स्टडी के मुताबिक, मस्तिष्क के कैंसर का पता लगाने में इस्तेमाल होने वाले प्रोटीन से ट्यूमर का पता लगाने के लिए आवश्यक आक्रामक जांच की आवश्यकता कम हो सकती है और ट्यूमर के शुरुआती स्तर पर ही पता चलने की संभावना बढ़ सकती है ताकि उसे सर्जरी से हटाया जा सके.

Brain Tumor: यूरिन की जांच से भी पता लगाया जा सकता है ब्रेन ट्यूमर, वैज्ञानिकों ने किया दावा

Brain tumor treatment: वैज्ञानिकों ने मानव यूरिन (Urine) में एक प्रमुख झिल्ली प्रोटीन की पहचान करने के लिए एक बेहद खास और नए उपकरण का इस्तेमाल किया है जिससे यह पता चलता है कि किसी मरीज को मस्तिष्क का ट्यूमर है या नहीं. झिल्ली प्रोटीन ऐसे प्रोटीन होते हैं, जिनसे या तो जैवझिल्लियां निर्मित होती हैं या जो इन जैव झिल्लियों से जुड़ने या आर-पार जाने में सक्षम होते हैं.


लाइव टीवी

Trending news