Tips For Glowing Skin: चेहरे पर इस तरह से इस्तेमाल करें एलोवेरा, चांदी सी चमक से खिल उठेगी स्किन
Advertisement
trendingNow11786487

Tips For Glowing Skin: चेहरे पर इस तरह से इस्तेमाल करें एलोवेरा, चांदी सी चमक से खिल उठेगी स्किन

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए कई ऐसे कारगर घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिनको आजमाकर आप स्किन डलनेस से छुटकारा पा सकते हैं. एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जोकि आपकी स्किन को अंदर से नमी प्रदान करते हैं.

Tips For Glowing Skin: चेहरे पर इस तरह से इस्तेमाल करें एलोवेरा, चांदी सी चमक से खिल उठेगी स्किन

Aloe Vera For Glowing Skin: बारिश का मौसम आते ही स्किन डल और बेजान नजर आने लगती है. वहीं इस मौसम में स्किन काफी चिपचिपी और ऑयली रहती है जिसके चलते आपको पिंपल्स जैसी कई स्किन समस्याएं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कई ऐसे कारगर घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिनको आजमाकर आप स्किन डलनेस से छुटकारा पा सकते हैं. एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जोकि आपकी स्किन को अंदर से नमी प्रदान करते हैं जिससे स्किन को किसी भी नुकसान से बचाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं (Aloe Vera For Glowing Skin) निखरी त्वचा के लिए एलोवेरा कैसे इस्तेमाल करें.......

निखरी त्वचा के लिए एलोवेरा (Aloe Vera For Glowing Skin) 

शहद और एलोवेरा
इसके लिए आप 2 चम्मच ताजे एलोवेरा जेल में 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें. अगर आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा पका हुआ केला भी डाल सकते हैं. फिर आप इस पेस्ट को चेहरे पर करीब 15-20 मिनट तक लगाकर धो लें. इससे आपकी डल और बेजान स्किन में चमक आ जाएगी.

गुलाबजल और एलोवेरा
इसके लिए आप 1 चम्मच एलोवेरा में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं. फिर आप इसको चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगाकर धो लें. इससे आपके चेहरे पर ताजगी और चमक नजर आने लगती है. 

विटामिन ई और एलोवेरा 
इसके लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा में विटामिन ई का एक कैप्सूल पंचर करके डालें. फिर आप इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर मसाज करें. फिर आप थोड़ी देर बाद चेहरे को धोकर साफ कर लें. इससे आपकी त्वचा को निखार दिखने लगता है. 

नींबू का रस और एलोवेरा
इसके लिए आप 1 चम्मच नींबू के रस को 1 चम्मच एलोवेरा जेल में मिलाकर पेस्ट तैयार करें. फिर आप इस पेस्ट को फेस पर करीब 15 मिनट तक लगाकर वॉश कर लें. नींब और एलोवेरा दोनों ही एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं जिनके इस्तेमाल से फेस पर ग्लो आता है.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news