UPSC Android App: यूपीएससी ने कैंडिडेट्स के लिए लॉन्च किया ये ऐप, अब मिनटों में मिलेंगी भर्तियों और परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी
Advertisement
trendingNow11373741

UPSC Android App: यूपीएससी ने कैंडिडेट्स के लिए लॉन्च किया ये ऐप, अब मिनटों में मिलेंगी भर्तियों और परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी

UPSC Launched Mobile Application: इस ऐप के जरिए कैंडिडेट्स भर्ती और उसकी परीक्षा से जुड़ी ऑफिशियल और सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यूपीएससी ने किसी भी गलतफहमी या गलत व्याख्या को खत्म करने और विश्वसनीय डेटा देने के लिए इस रणनीति को अपनाया है.

UPSC Android App: यूपीएससी ने कैंडिडेट्स के लिए लॉन्च किया ये ऐप, अब मिनटों में मिलेंगी भर्तियों और परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी

UPSC Launched Mobile App: यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बेहद काम की खबर है. ऐसे कैंडिडेट्स को अब यूपीएससी द्वारा निकाली जाने भर्ती और उनके लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए परेशान नहीं होना पडे़गा. संघ लोक सेवा आयोग ने कैंडिडेट्स की सहूलियतों को देखते हुए एक नई पहल की है. दरअसल, यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं और भर्ती में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने एक ऐप लॉन्च किया है.

यूपीएससी ने एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए हाल ही में यह नया मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम यूपीएससी ऑफिशियल ऐप (UPSC Official App) है. इस ऐप को अभ्यर्थी अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके भर्ती और परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी कुछ ही मिनटों में जब चाहे पा सकते हैं. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर सकते हैं. 

ऐप गलत सूचनाओं से दूर रहने की अनुमति देता है
इस ऐप के जरिए कैंडिडेट्स भर्ती और उसकी परीक्षा से जुड़ी ऑफिशियल और सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस ऐप का कैंडिडेट्स को कई तरह से फायदा होगा, वहीं अभ्यर्थी गलत व भ्रामक सूचनाओं से भी दूर रहेंगे. यूपीएससी ने किसी भी गलतफहमी या गलत व्याख्या को खत्म करने और विश्वसनीय डेटा देने की इस रणनीति को अपनाया है.

भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेंगे कैंडिडेट्स
सबसे जरूरी बात आपको बता दें कि इस ऐप के जरिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन नहीं भर सकेंगे. दरअसल, यूपीएससी की ओर से कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र भरने की परमिशन नहीं होगी. 

इस संबंध में यूपीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन
यूपीएससी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 

ऐसे डाउनलोड करें यूपीएससी का ऑफिशियल ऐप
सबसे पहले कैंडिडेट्स अपने मोबाइल में Google Play Store ओपन करें.
सर्च बार में  'यूपीएससी - ऑफिशियल ऐप' सर्च करें और क्लिक करें.
स्क्रीन पर आपको यूपीएससी के लोगो के साथ ऐप नजर आएगा. 
अब आप इस ऐप को'इंस्टॉल' कर लें.
यूपीएससी ऐप डाउनलोड करने के बाद स्क्रीन पर नजर आ रहे'ओपन' ऑप्शन पर जाएं.
अब आप यूपीएससी द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के शेड्यूल देख सकते हैं.

वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म 
इससे पहले कैंडिडेट्स के लिए यूपीएससी ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया था. कैंडिडेट्स को वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ओटीआर प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है.

यूपीएससी 
आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग हर साल कई भर्ती परीक्षाओं का आयोजन कराता है. इसमें सिविल सेवा परीक्षा के अलावा एनडीए-एन भर्ती परीक्षा, सीडीएस, सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा,इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम आदि शामिल हैं. 

Trending news