UPPSC PCS Answer Key 2022: जारी हुई आंसर की, इस तारीख तक दे सकेंगे आपत्ति
Advertisement
trendingNow11222785

UPPSC PCS Answer Key 2022: जारी हुई आंसर की, इस तारीख तक दे सकेंगे आपत्ति

UPPSC PCS Answer Key 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा की प्रारंभिक परीक्षा-2022 की अंतिम आंसर की जारी कर दी गई है. आयोग ने 23 जून शाम पांच बजे तक अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी है.

UPPSC PCS Answer Key 2022: जारी हुई आंसर की, इस तारीख तक दे सकेंगे आपत्ति

नई दिल्ली: UPPSC PCS Answer Key 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से बीते दिन गुरुवार को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा की प्रारंभिक परीक्षा-2022 की अंतिम आंसर की जारी कर दी गई है. इस आंसर की में कोई संशोधन नहीं किया गया है. 

इस तारीख तक दे सकेंगे आपत्ति

आयोग के परीक्षा नियंत्रक (examination controller) अरविंद कुमार मिश्र की ओर से जारी नोटिस के अनुसार आयोग की वेबसाइट पर सामान्य अध्ययन पहले और दूसरे सब्जेक्ट की चारों सीरीज (ए, बी, सी, डी) की आंसर की 22 जून तक देख सकेंगे. आयोग ने 23 जून शाम पांच बजे तक अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी है. आप प्रासंगिक साक्ष्य के साथ डाक के माध्यम अपनी आपत्ति दे सकते हैं. 

इतने स्टूडेंट्स ने किया था रजिस्ट्रेशन
बता दें, पीसीएस के करीब 350 पदों पर भर्ती के लिए 12 जून को परीक्षा कराई गई थी. यह परीक्षा प्रदेश के 28 जिलों के 1303 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा के लिए करीब 602774 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से करीब 55 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. हालांकि इस परीक्षा के कुछ समय बाद ही परीक्षार्थियों की ओर से प्रश्नों के गलत होने के दावा किया गया था, जिसके बाद सभी को आंसर की इंतजार था.

Trending news