UPPSC ने इन पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, मिलेगी 1.77 लाख रुपए सैलरी, जानें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow11290693

UPPSC ने इन पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, मिलेगी 1.77 लाख रुपए सैलरी, जानें पूरी डिटेल

UPPSC Medical Officer Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है. अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

UPPSC ने  इन पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, मिलेगी 1.77 लाख रुपए सैलरी, जानें पूरी डिटेल

UPPSC Medical Officer Recruitment 2022: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत कुल 611 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. भर्ती प्रक्रिया कल यानी 5 अगस्त से शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर 2022 तय की गई है.   

UPPSC Medical Officer Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीखें
1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की आखिरी तारीख - 5 अगस्त 2022
2. ऑनाइल आवेदन करने की आखिरी तारीख - 5 सितंबर 2022

UPPSC Medical Officer Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में डिग्री होनी चाहिए या फिर उसने भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश से आयुर्वेद में पांच साल की डिग्री या डिप्लोमा किया हो. इसके अलावा उसके पास राज्य के आयुर्वेदिक या एलोपैथिक अस्पताल में काम करने करना का कम से कम 6 महीने का अनुभव होना चाहिए. साथ ही भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश में उसका वेलिड रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. 

10वीं पास के लिए पुलिस डिपार्टमेंट में 3552 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 52,900 तक मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन

UPPSC Medical Officer Recruitment 2022: अधिकतम आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2022 तक 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षिक वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

UPPSC Medical Officer Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
1. अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क - 105 रुपए
2. एससी, एसटी व भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क - 65 रुपए
3. दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क - 25 रुपए

UPPSC Medical Officer Recruitment 2022: सैलरी
इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को मैट्रिक्स लेवल - 10 के तहत 56,100 रुपए से लेकर 1,77,500 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.

Trending news