WAPCOS Jobs: वाप्कोस में निकली फील्ड सुपरवाइजर की जॉब, 4 और 5 फरवरी को होगा वॉक-इन-इंटरव्यू
Advertisement
trendingNow11556677

WAPCOS Jobs: वाप्कोस में निकली फील्ड सुपरवाइजर की जॉब, 4 और 5 फरवरी को होगा वॉक-इन-इंटरव्यू

WAPCOS Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड ने 120 फील्ड पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए 4 और 5 फरवरी 2023 को लखनऊ में वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है.

WAPCOS Jobs: वाप्कोस में निकली फील्ड सुपरवाइजर की जॉब, 4 और 5 फरवरी को होगा वॉक-इन-इंटरव्यू

WAPCOS Recruitment 2023: फील्ड जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड (WAPCOS Limited) की ओर से सुपरवाइजर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के पास वाप्कोस में फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर नौकरी पाने का अच्छा मौका है. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक wapcos.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. 

इंटरव्यू की तारीख 
फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए 4 और 5 फरवरी 2023 को वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इस इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. 

कुल पदों की संख्या
फील्ड सुपरवाइजर के कुल 120 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 
वाप्कोस में फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर होने वाली ये भर्तियां फिक्स टर्म बेसिस पर उत्तर प्रदेश में चल रहे MA RDSS MVVNL, KESCo और DVVNL प्रोजेक्ट के लिए की जाएंगी. 

निर्धारित आयु सीमा
वाप्कोस परियोजना में फील्ड सुपरवाइजर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
फील्ड सुपरवाइजर पदों पर आवेदन करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बीई, बीटेक किया होना चाहिए.
इसके साथ ही कैंडिडेट्स को पावर डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में कम से कम 2 साल कार्य करने का अनुभव होना चाहिए. 

वाप्कोस परियोजना कार्यालय का पता 
वाप्कोस भर्ती 2023 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता और एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड प्रतियों के साथ वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू 4 और 5 फरवरी 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. अभ्यर्थियों को वाप्कोस परियोजना कार्यालय, लखनऊ, 3/309, विक्रांत खंड, गोमती नगर, लखनऊ (यूपी) -226010 में उपस्थित होना होगा.

जानें कितनी मिलेगी सैलरी
फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 14,000 से 17,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. इसके साथ में 3,000 रुपये प्रतिमाह बाइक अलाउंस और 1000 रुपये प्रतिमाह लैपटॉप अलाउंस दिया जाएगा. 

Trending news