Apprenticeship: दक्षिण मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. यहां आप भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
South Central Railway Apprenticeship Recruitment 2023: अगर आपने आईटीआई पास कर रखा है तो आपके लिए भारतीय रेलवे में जॉब की बेहतरीन अपॉर्चुनिटी है. दरअसल, साउथ सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 4103 पदों की विस्तृत अधिसूचना जारी की है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक अभ्यर्थी अप्रेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से पहले इस नई रेलवे एससीआर अप्रेंटिस भर्ती 2023 से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.
ऑफिशियल वेबसाइट
दक्षिण मध्य रेलवे अप्रेंटिसिशिप भर्ती 2023 के लिए कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
दक्षिण-मध्य रेलवे ने कैरेज वर्कशॉप, वैगन वर्कशॉप, लोको शेड, डिपो आदि में विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिसशिप जॉब के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. साउथ सेंट्रल रेलवे के इस भर्ती अभियान के जरिए एसी मैकेनिक, कारपेंटर, डीजल मेकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, फिटर, मशीनिस्ट, मेकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस, मिलराइट मेंटेनेंस, पेंटर और वेल्डर ट्रेड के लिए कुल 4103 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस कुल पदों में सेफिटर ट्रेड के 1460 और इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के 1019 पद शामिल हैं.
ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट
आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी 2023 को समाप्त हो जाएगी.
एप्लीकेशन फीस
साउथ सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और फीमेल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
साउथ सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए.
आयु सीमा
अप्रेंटिसपदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 30 दिसंबर 2022 को न्यूनतम 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए. एससी/एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल, जबकि ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3 साल की छूट दी गई है.