OSSSC Recruitment 2023: ओडिशा में Nursing Officer के 7483 पदों के लिए मांगे हैं आवेदन, यहां देखें डिटेल
Advertisement
trendingNow11540830

OSSSC Recruitment 2023: ओडिशा में Nursing Officer के 7483 पदों के लिए मांगे हैं आवेदन, यहां देखें डिटेल

Nursing Officer Vacancy 2023: ओडिशा में नर्सिंग अधिकारी के पदों पर भर्ती निकली है. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. इच्छुक कैंडिडेट्स को 27 जनवरी 2023 तक इंतजार करना होगा. 

OSSSC Recruitment 2023: ओडिशा में Nursing Officer के 7483 पदों के लिए मांगे हैं आवेदन, यहां देखें डिटेल

OSSSC Nursing Officer Vacancy 2023: नर्सिंग फील्ड से जुड़े कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका है. दरअसल, नर्सिंग अधिकारी के पदों पर वैकेंसी नकाली गई हैं. ये वैकेंसी ओडिशा सरकारी द्वारा हेल्थ डिपार्टमेंट के लिए निकाली गई है. ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर 27 जनवरी 2023 से आवेदन लिंक एक्टिव कर दी जाएगी.

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआती तारीख 27 जनवरी 2023 है. 
आवेदन की आखिरी तारीख 17 फरवरी 2023 है.
 
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के जरिए 30 जिला प्रतिष्ठानों, 13 मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कुल 7483 नर्सिंग ऑफिसर के पदों को भरा जाना है. 

सैलरी
नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 29,200 - 92300 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. 

नर्सिंग ऑफिसर 2022 भर्ती स्थगित
ओएसएसएससी ने नर्सिंग ऑफिसर 2022 भर्ती नोटिफिकेशन रद्द कर दिया है, जिसके लिए मई 2022 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे वर्तमान भर्ती नोटिफिकेशन के तहत एज लिमिट क्रॉस करने के बाद भी अप्लाई कर सकते हैं. 

आयु सीमा 
आवेदकों की आयु 21 साल से 38 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

जरूरी शैक्षणिक योग्यता 
कैंडिडेट्स जीएनएम/बीएससी नर्सिंग में डिप्लोमा होल्डर होने के साथ 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट्स को राज्य में नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए. साथ ही विज्ञापन की तारीख के मुताबिक वैलिड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए, जिसे ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा. 

सिलेक्शन प्रोसेस
ओएसएसएससी नर्सिंग ऑफिसर 2023 भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को रिटन एग्जाम के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. परीक्षा में 1-1 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका जबाव 2 घंटे की अवधि में देना होगा.  

Trending news