IIT Kanpur Bharti 2022: जूनियर असिस्टेंट के कई पदों निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन का तरीका और पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow11393573

IIT Kanpur Bharti 2022: जूनियर असिस्टेंट के कई पदों निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन का तरीका और पूरी डिटेल

IIT Kanpur Recruitment 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है. इस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल.

IIT Kanpur Bharti 2022: जूनियर असिस्टेंट के कई पदों निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन का तरीका और पूरी डिटेल

IIT Kanpur Recruitment 2022: यूपी में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए शानदार खबर है. दरअसल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) कानपुर ने जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया किया है. संस्थान ने योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. आईआईटी कानपुर ने इस भर्ती के लिए 10 अक्टूबर 2022 को भर्ती विज्ञापन जारी किया था.  इस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 10 अक्टूबर से हो चुकी है.

आवेदन की लास्ट डेट 
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2022 की शाम 5 बजे तक है. 

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर असिस्टेंट के कुल 119 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन कुल पदों में से 51 अनरिजर्व हैं. जबकि, ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 34 पद , एससी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 15 पद, एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 2 पद, दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए 6 पद और 11 पद ईडब्ल्यूएस  कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित हैं. 

नियमित आधार पर होगी भर्ती
आपको बता दें कि आईआईटी कानपुर द्वारा की जाने वाली यह जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां नियमित आधार पर की जाएगी. 

आवेदन शुल्क 
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 700 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. 

आयु सीमा
आवेदन की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2022 को 21 साल से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.  हालांकि, केंद्र सरकार के नियमानुसार रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में  छूट दी जाएगी.

योग्यता
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए. साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन की समझ होना भी जरूरी है.  

ऐसे करें आवेदन
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट iitk.ac.in पर विजिट करें. 
इसके बाद वेबसाइट के कैरियर सेक्शन में जाएं.
इस सेक्शन में दिए गए लिंक या फिर ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक के जरिए ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज पर जाएं. 
अब सबसे पहले कैंडिडेट्स अपना रजिस्ट्रेशन करें
अब अपनी यूजर आइडी और पासवर्ड से लॉगइन करके एप्लीकेशन सब्मिट कर पाएंगे.
आवेदन करते समय निर्धारित शुल्क का भुगतान करें.

Trending news