ICF Recruitment 2023: इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल्स यहां दी जा रही है.
Trending Photos
Integral Coach Factory Recruitment 2023: अगर आप किसी अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए एक बढ़िया अपॉर्चुनिटी है. दरअसल, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री की ओर से एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके मुताबिक आईसीएफ में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. दरअसल, रेल मंत्रालय विभिन्न विभागों में तत्कालीन ग्रुप-डी पदों के लिए उत्कृष्ट खिलाड़ियों की भर्ती कर रहा है. कैंडिडेट्स इंटीग्रल कोच फैक्ट्री की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 13 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते है. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के तहत पुरुष अभ्यर्थियों से कुल 15 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके लिए फुटबॉल, बॉडीबिल्डिंग, कबड्डी, हॉकी (पुरुष), क्रिकेट, भारोत्तोलन जैसे खेलों में प्रवीण कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 मार्च 2023 है.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 25 साल निर्धारित की गई है. चयनित अभ्यर्थियों को वेतन लेवल-1 के आधार पर मासिक वेतन दिया जाएगा.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए जरूरी योग्यता 10वीं पास, आईटीआई पास के साथ विभिन्न स्पोर्ट्स स्ट्रीम में खिलाड़ी होना चाहिए. या फिर एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये देना होगा.
एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिकों, पीडब्ल्यूबीडी, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और ओबीसी के उम्मीदवारों को 250 रुपये देना होगा.
आवेदकों को चेन्नई में देय एफए और सीएओ/आईसीएफ के पक्ष में तैयार डिमांड ड्राफ्ट/भारतीय पोस्टल ऑर्डर के रूप में निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.
सिलेक्शन प्रोसेस
रेल मंत्रालय भर्ती 2023 के मुताबिक चयनित आवेदकों को 2022-2023 साल के लिए स्पोर्ट्स कोटा के तहत इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के लिए नियुक्त किया जाएगा. आवेदकों का चयन ट्रायल और इंटरव्यू के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा. इच्छुक कैंडिडेट्स समय सीमा से पहले अपने आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं. इस भर्ती के लिए 28 और 29 मार्च 2023 को ट्रायल आयोजित किया जाएगा.
इस पते पर भेजना होगा आवेदन फॉर्म
कैंडिडेट्स को अपने आवेदन फॉर्म अच्छी तरह से भरकर चेन्नई के पते पर भेजना होगा.
पता है- सहायक कार्मिक अधिकारी/भर्ती,
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री,
चेन्नई - 600 038