Civil Judge Jobs 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सिविल जज के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. कैंडिडेट्स यहां देखें भर्ती डिटेल्स...
Trending Photos
UPPSC Civil Judge Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो जज बनना चाहते हैं और इसके लिए तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए अच्छा मौका है. दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आयोग ने भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र हैं, वे इसकी वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें
बैंक में आवेदन शुल्क का भुगतान करने की लास्ट डेट 6 जनवरी 2023 है.
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2023 है.
आयु सीमा
जूनियर डिवीजन के पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 22 साल और अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
जूनियर डिवीजन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ने बैचलर ऑफ लॉ यानी एलएलबी की डिग्री हासिल कर रखी हो.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैंडिडेट्स को 100 रुपये परीक्षा शुल्क और ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस 25 रुपये देना होगा.
एससी/ एसटी, पूर्व सैनिकों को 40 रुपये परीक्षा शुल्क और ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस 25 रुपये देना पड़ेगा.
दिव्यांग कैंडिडेट्स को परीक्षा शुल्क शून्य 0 और ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्क 25 रुपये देना होगा.
सिलेक्शन प्रोसेस
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से इन पदों पर कैंडिडेट्स के चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (जूनियर डिवीजन) मुख्य (लिखित) परीक्षा 2022 होगी. इस तरह से चयन परीक्षा 3 स्टेज में होगी. पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
1. प्रीलिम्स (Objective and Multiple Choice Type) यह पेपर 150 नंबर्स का होगा.
2. मेन्स (Written Conventional Type) का पेपर 300 नंबर्स का होगा.
3. इंटरव्यू (Personality Test)
मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर उनका सिलेक्शन किया जाएगा. परीक्षा से जुड़ी सूचना आयोग द्वारा दी जाएगी.