TSPSC Recruitment 2023: टीएसपीएससी ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक तेलंगाना में सरकारी डिग्री कॉलेजों में लेक्चरर, फिजिकल डायरेक्टर और लाइब्रेरियन के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
Trending Photos
Assistant Professor Job 2023: आजकल सरकारी नौकरी करने के मौके कम ही मिलते हैं. लंबी तैयारी करने के बाद भी बहुत वक्त तक वैकेंसी का इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में तेलंगाना में सरकारी नौकरी का शानदार चांस है. अगर आपने लाइब्रेरियन का कोर्स कर रखा है या फिर आप टीचिंग फील्ड में जाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है.
दरअसल, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है. ऐसे में आप भी इस फील्ड से आते हैं तो फटाफट बिना देर किए एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
वैकेंसी डिटेल
टीएसपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी की गई है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 31 जनवरी 2023 से होने जा रही है. कैंडिडेट्स के पास आवेदन फॉर्म भरने के लिए 20 फरवरी 2023 तक का समय होगा. ऐसे में कैंडिडेट्स को अप्लाई करने के लिए 1 महीने से भी कम का समय मिलेगा. हालांकि, वक्त रहते आवेदन करने पर इतना समय काफी है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और अन्य कुल 544 पदों को भरा जाएगा.
कैंडिडेट्स ध्यान दें कि टीएसपीएससी की ओर से भर्ती से जुड़ी जानकारी जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु, सैलरी और अन्य निर्देशों के साथ विस्तृत नोटिफिकेशन आयोग की वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर 31 जनवरी से अवेलेबल किया जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड किया जा सकेगा.
ऐसे करें नोटिफिकेशन डाउनलोड
इस भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर जाएं.
इसके बाद आप होम पेज पर आ रहे नोटिफिकेशन सेक्शन में जाए.
अब 'ASSISTANT PROFESSORS (LECTURERS), PHYSICAL DIRECTORS AND LIBRARIANS IN COLLEGIATE EDUCATION DEPARTMENT (GENERAL RECRUITMENT)' के लिंक पर क्लिक करें.
अब आपको TSPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन का पीडीएफ एक नई विंडो में मिलेगा.
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें.