Government Jobs 2022: तेलंगाना में जूनियर अकाउंटेंट, जूनियर ऑडिटर समेत कई पदों पर वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 23 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 तक भरे जाएंगे. फिलहाल, आयोग ने भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है.
Trending Photos
TSPSC Recruitment 2022: तेलंगाना में सरकारी वैकेंसी का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. दरअसल, तेलंगाना सरकार ने बंपर भर्तियां निकाली है. इसके लिए तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (Telangana State Public Services Commission) ने नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग (TSPSC) द्वारा इस भर्ती अभियान के जरिए ग्रुप- IV सर्विस के तहत कुल 9,168 पदों को भरा जाएगा. कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 23 दिसंबर 2022 से होने जा रही है.
कैंडिडेट्स इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए 12 जनवरी 2023 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे.
योग्यता
इस भर्ती पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया समेत सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप-IV के जूनियर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंटेंट, जूनियर ऑडिटर और वॉर्ड ऑफिसर के कुल 9,168 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां विभिन्न विभागों के रिक्त पदों के लिए निकली है.
नगर प्रशासन एवं शहरी विकास विभाग - 2,701 पद
राजस्व विभाग - 2077 पद
पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग - 1,245 पद
उच्च शिक्षा विभाग - 742 पद
अनुसूचित जाति विकास विभाग - 474 पद
स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग - 338 पद
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग - 307 पद
वित्त विभाग - 255 पद
आदिम जाति कल्याण विभाग - 221 पद
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह भर्ती परीक्षा अप्रैल या मई 2023 में आयोजित किए जाने की उम्मीद है.
आवेदन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स 23 दिसंबर 2022 से टीएसपीएससी भर्ती 2022 के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट tspsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.