BSF HC Recruitment 2022: सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने हेड कांस्टेबल (Head Constable) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1312 पद भरे जाएंगे.
Trending Photos
BSF HC Recruitment 2022: सीमा सुरक्षा बल में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है. सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने हेड कांस्टेबल (Head Constable) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी सीमा सुरक्षा बल की (BSF)ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की शुरुआत 20 अगस्त 2022 से हो चुकी है. वहीं, इसके लिए आवेदन करने की आखरी तारीख 19 सितंबर 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1312 पद भरे जाएंगे.
आवेदन की अंतिम तिथि
हेड कांस्टेबल (Head Constable) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखरी तारीख 19 सितंबर 2022 है.
वैकेंसी डिटेल
सीमा सुरक्षा बल ने हेड कांस्टेबल के कुल 1312 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसमें ले हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर के लिए 982 पदों पर भर्ती होनी है. साथ ही हेड कांस्टेबल रेडियो मैकेनिक के लिए 330 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता
1.अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष डिग्री.
2.किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI), रेडियो और टेलीविजन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग 3.असिस्टेंट या डेटा प्रिपरेशन और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, सामान्य इलेक्ट्रॉनिक्स या डेटा एंट्री ऑपरेटर का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
4.या फिर अभ्यर्थी न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित विषय के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु सीमा 19 सितंबर 2022 तक 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
वेतन
हेड कांस्टेबल के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के रूप में 25500 से 81100 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.
नो रिटन एग्जाम
ITI पास के लिए हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती में अभ्यर्थियों का डायरेक्ट सेलेक्शन किा जाएगा, उन्हें कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि भर्ती के लिए अभ्यर्थी BSF Head Constable Recruitment 2022 Notification PDF पर क्लिक करके भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं. सबसे पहले अभ्यर्थी लिंक पर क्लिक करें, उसके बाद होम पेज पर ओपन करें. आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें. फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट डाउनलोड कर लें.