Facebook में जाएगी करीब 12 हजार लोगों की नैकरी, Quiet Layoff के जरिए निकाले जाएंगे एंप्लॉई, Zuckerberg ने की घोषणा
topStories1hindi1384052

Facebook में जाएगी करीब 12 हजार लोगों की नैकरी, Quiet Layoff के जरिए निकाले जाएंगे एंप्लॉई, Zuckerberg ने की घोषणा

Facebook Job Cut: फेसबुक के कर्मचारियों को क्वायट लेऑफ के जरिए निकाला जाएगा. जो कर्मचारी परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं, उनकी कंपनी द्वारा छुट्टी कर दी जाएगी. कंपनी के बहुत से सीनियर एग्जीक्यूटिव्स क्वायट लेऑफ करने की तैयारी में भी लगे हुए हैं. 

Facebook में जाएगी करीब 12 हजार लोगों की नैकरी, Quiet Layoff के जरिए निकाले जाएंगे एंप्लॉई, Zuckerberg ने की घोषणा

Facebook Job Cut: विश्व की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) ने अपने हजारों कर्मचारियों को जॉब से निकालने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Meta के करीब 12 हजार कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है, जो कंपनी के कुल कर्मचारियों के 15 प्रतिशत के बराबर है. ऐसा बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को निकालने की प्रक्रिया क्वायट लेऑफ (Quiet Layoff) के जरिए की जाएगी. अब आप यह सोच रहे होंगे कि ये क्वायट लेऑफ क्या है और इसके जरिए किन लोगों की छंटनी की जाएगी? आइये आज हम आपको इसके बारें में विस्तार से बताते हैं.


लाइव टीवी

Trending news