Wolf Attack: भेड़िए ने चबा लिया हाथ का अंगूठा, भिड़ गईं भुजलो बाई; चकित करने वाली है साहस की स्‍टोरी
Advertisement
trendingNow12512847

Wolf Attack: भेड़िए ने चबा लिया हाथ का अंगूठा, भिड़ गईं भुजलो बाई; चकित करने वाली है साहस की स्‍टोरी

CM Dr Mohan Yadav Talks Bhujlo Bai: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में भेड़िए से भिड़ने वाली साहसी महिला भुजलो बाई से फोन पर बातचीत की. सीएम ने कलेक्टर को महिला का उचित इलाज करवाने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्हें एक लाख की आर्थिक सहायता भी दी. 

Wolf Attack: भेड़िए ने चबा लिया हाथ का अंगूठा, भिड़ गईं भुजलो बाई; चकित करने वाली है साहस की स्‍टोरी

Chhindwara Wolf Attack Case News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हमलावर भेड़िए से मुकाबला करने के दौरान घायल हुई महिला भुजलो बाई से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार को फोन पर बातचीत की. उनका कुशल क्षेम जाना और उनके साहस की सराहना की. साथ ही चिकित्सा के समुचित इंतजाम किए जाने के साथ एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया.

सीएम मोहन यादव ने इलाज के लिए जरूरत पड़ने पर भुजलो बाई को एयर एम्बुलेंस से भोपाल लाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि अगर भुजलो बाई का बेटा काम करना चाहेगा तो उसकी मदद करेंगे. 

फसल की रखवाली के लिए सो रहीं महिलाओं पर भेड़िए का हमला

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा रेंज के अंतर्गत खकराचैरई गांव के पास खेत में पिछले दिनों दो महिलाएं 65 साल की भुजलो बाई और 55 साल की दुर्गाबाई फसल की रखवाली के लिए सो रही थीं. तभी भेड़िए ने भुजलो बाई पर हमला किया और उनके एक हाथ का अंगूठा चबा लिया. भुजलो बाई के चिल्लाने की आवाज सुनकर बचाने पहुंची दुर्गा बाई पर भी भेड़िए ने हमला बोल दिया. इससे उनके हाथ, सिर में चोटें आई. 

आधे घंटे तक चलता रहा दोनों महिलाओं और भेड़िए के बीच संघर्ष

महिलाओं और भेड़िए के बीच आधे घंटे तक संघर्ष चलता रहा. इसके बाद भुजलो बाई ने पास रखे फावड़े से भेड़िया पर प्रहार किया. यह प्रहार इतना घातक था कि उसमें भेड़िए की जान चली गई. शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने भेड़िए के हमले से घायल दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती कराया. महिलाओं के भेड़िए से भिड़ने की घटना जल्द ही आसपास के कई गांवों तक फैल गई.

महिलाओं के संघर्ष और साहस से प्रभावित हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव 

महिलाओं के इस संघर्ष और साहस की जानकारी मिली तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भेड़िए का साहस से सामना करने वाली भुजलो बाई से फोन पर बात की. मुख्यमंत्री ने भुजलो बाई के साहस की सराहना की और प्रोत्साहन के रूप में एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए. उन्होंने फोन पर बातचीत में भुजलो बाई से कुशलक्षेम पूछी और इजाज से जुड़ी जानकारी ली. 

ये भी पढ़ें - Supreme Court: घर एक सपना है, नहीं टूटना चाहिए... कानून का पालन जरूरी; 'बुलडोजर एक्शन' पर SC का फैसला

घायल महिलाओं के उचित इलाज के लिए छिंदवाड़ा कलेक्टर को निर्देश

डॉ यादव ने घायल महिलाओं के उचित इलाज के लिए छिंदवाड़ा के कलेक्टर को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता हुई तो घायल महिलाओं को एयर लिफ्ट कर इलाज के लिए भोपाल लाया जाएगा. इस दौरान सीएम यादव ने पीड़ित के परिजनों से भी हालचाल जाने. साथ ही उनके इलाज का पूरा खर्चा उठाने का भरोसा भी दिलाया.

ये भी पढ़ें - BJP ही नहीं कांग्रेस ने भी बनाई मुस्लिमों से दूरी? महाराष्ट्र चुनाव में ये कैसा ट्रेंड

Trending news