Husband Killed Wife: पति को रास नहीं आया 24 साल की पत्नी का डांस, पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा
Advertisement
trendingNow11201363

Husband Killed Wife: पति को रास नहीं आया 24 साल की पत्नी का डांस, पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा

Husband Killed Wife: झारखंड के चतरा में 24 साल की युवती को उसके पति ने बारातियों के साथ नाचने की दर्दनाक सजा दी है. बैखलाए पति ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी.

Husband Killed Wife: पति को रास नहीं आया 24 साल की पत्नी का डांस, पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा

Husband Killed Wife in Jharkhand: झारखंड में चतरा के सदर थाना क्षेत्र के लरकुआ गांव में बारातियों के साथ नाचने पर एक व्यक्ति ने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मामला सामने आने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति शीतल भारती को गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि घटना सदर थाना क्षेत्र के लरकुआ गांव की है.

शादी में शामिल होने गई थी पत्नी

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के लरकुवा गांव निवासी शीतल भारती अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को अपनी बहन के बेटे की शादी में शामिल होने वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के घंघरी गांव गया था.

बारातियों के साथ नाचने की सजा

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब दस बजे शादी के मौके पर शांति (24) भी बारातियों के साथ नाचने लगी जो उसके पति शीतल को रास नहीं आया. उन्होंने बताया कि शीतल ने ने गुस्से में अपने परिजनों के साथ मिलकर शांति को इतना मारा की शनिवार को उसकी मौत हो गई.

आरोपी पति गिरफ्तार

घटना के बारे में शांति के मायके वालों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सदर थाना प्रभारी लव कुमार ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी शीतल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद शांति का शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

(इनपुट भाषा)

LIVE TV

Trending news