Raj Singh Ganga Vilas Cruise: Ganga Vilas Cruise: कौन हैं राज सिंह, जिन्होंने लहरों पर उतारा दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज; बनवाने में आया इतना खर्च
Advertisement
trendingNow11529531

Raj Singh Ganga Vilas Cruise: Ganga Vilas Cruise: कौन हैं राज सिंह, जिन्होंने लहरों पर उतारा दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज; बनवाने में आया इतना खर्च

Ganga Vilas Cruise Price: आलम ये है कि मार्च 2024 तक टिकट फुल हैं. भारतीय संस्कृति की झलक देखने के लिए लोग इस शाही क्रूज के लिए भारी-भरकम रकम देने को भी तैयार हैं. इस क्रूज में वो सभी सुविधाएं हैं, जो आपको राजा-महाराजा वाला अहसास कराएंगी.

Raj Singh Ganga Vilas Cruise: Ganga Vilas Cruise: कौन हैं राज सिंह, जिन्होंने लहरों पर उतारा दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज; बनवाने में आया इतना खर्च

Most Expensive Cruise: दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज गंगा विलास अपनी यात्रा पर निकल पड़ा है. 51 दिनों में यह क्रूज 39 यात्रियों को लेकर वाराणसी से डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. इस क्रूज में यात्रा के लिए 20-25 लाख रुपये खर्च करने होंगे. पानी की लहरों पर तैरते इस आलीशान क्रूज को देखने के लिए लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है. आलम ये है कि मार्च 2024 तक टिकट फुल हैं. भारतीय संस्कृति की झलक देखने के लिए लोग इस शाही क्रूज के लिए भारी-भरकम रकम देने को भी तैयार हैं. इस क्रूज में वो सभी सुविधाएं हैं, जो आपको राजा-महाराजा वाला अहसास कराएंगी.

कौन हैं गंगा विलास क्रूज के मालिक

जितनी इस शाही क्रूज की चर्चा हो रही है. उतनी ही इसको बनवाने वाले राज सिंह की भी. इसका निर्माण अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज (Antara Luxury River Cruises) ने किया है. इसी कंपनी के सीईओ और फाउंडर राज सिंह हैं. इस क्रूज के बारे में उन्होंने कहा, यह क्रूज बाकियों से एकदम अलग है. इसका मैनेजमेंट एक प्राइवेट कंपनी देख रही है. 

गंगा विलास क्रूज की खासियतें

  • इसमें आपको भारतीय परंपरा और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. डिजाइन में गहरे और हल्के रंगों का उपयोग हुआ है. इंडियन कल्चर को देखते हुए ही कलाकृतियां बनाई गई हैं. इसकी सजावट में मेक इन इंडिया और भारतीयता पर ध्यान दिया गया है.

  • क्रूज के यात्रियों की मेहमाननवाजी का पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें लोगों को खाने-पीने की वेराइटी मिलेगी. कॉन्टिनेंटल खाना भी परोसा जाएगा. लेकिन मांस और शराब नहीं. 

  • इस क्रूज की लंबाई 62 मीटर है. ये पूरी तरह मेड इन इंडिया है. इसको बनाने में करीब 68 करोड़ रुपये का खर्च आया है. जानकारी के मुताबिक विदेश में इसको बनवाने पर दोगुना खर्च आता. 

  • गंगा विलास क्रूज बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, बांग्लादेश से गुजरेगा और 27 नदियों का सफर तय करेगा. यह पूरी तरह प्रदूषण मुक्त है. इसमें एनसीपी प्लांट की सुविधा है. लिहाजा इससे गंगा मैली नहीं होगी. इसकी सिक्योरिटी के लिए सेफ्ट शिप तैनात किए गए हैं.

  • इस पर आपको स्पा, म्यूजिकल नाइट, सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगीत जैसी सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही जिम, स्पा, ओपन गार्डन, स्पेस बालकनी की फैसिलिटी भी है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news