ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की, रेलवे स्टेशन पर अचानक मची भगदड़; यूपी-बिहार जाने वालों की थी भीड़
Advertisement
trendingNow12490397

ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की, रेलवे स्टेशन पर अचानक मची भगदड़; यूपी-बिहार जाने वालों की थी भीड़

Mumbai News: मुंबई में आज सुबह भगदड़ मचने से 9 लोग घायल हो गए हैं. हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की, रेलवे स्टेशन पर अचानक मची भगदड़; यूपी-बिहार जाने वालों की थी भीड़

Bandra Station Stamped: मुंबई के बांद्रा टर्मिनल पर आज सुबह भगदड़ मचने से 9 लोग घायल हो गए हैं. हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ. घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक 2 घायलों की हालत बताई जा रही है. मुंबई के बांद्रा टर्मिनल स्टेशन पर भगदड़ प्लेटफार्म नंबर 1 पर मची. ट्रेन में चढ़ने की होड़ के दौरान भगदड़ मची. जिसके बाद फौरन सभी घायलों को भाभा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की एक टीम सभी की हालत पर लगातर नजर बनाए हुए है. 

घायलों का इलाज जारी

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक भगदड़ में घायल हुए 9 लोगों में से 2 की हालत गंभीर है. हादसा सुबह 5.56 बजे बांद्रा टर्मिनस पर हुआ. उस समय ट्रेन 22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस में चढ़ने की होड़ मची थी.

ये भी पढ़ें- वोट बैंक के लिए बची-खुची इज्जत भी दांव पर लगा देंगे ट्रूडो? पढ़िए भारत विरोध की इनसाइड स्टोरी

पश्चिम रेलवे के अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान शबीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदर गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चूमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत सहानी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में की गयी है.

ये भी पढ़ें- ये कैसा मौसम? दो दिन बाद आज अचानक दिल्ली की हवा फिर जहरीली, 400 के पार हुआ AQI

(इनपुट: न्यूज़ एजेंसी पीटीआई)

Trending news